-->

Breaking News

हृदय रोग एवं कटे-फटे होंठ, तालू से संबंधित बच्चों का चिन्हांकन एवं उपचार शिविर संपन्न हृदय रोग से पीड़ित 27 बच्चे शिविर में चिन्हित

हृदय रोग एवं कटे-फटे होंठ, तालू से संबंधित बच्चों का

चिन्हांकन एवं उपचार शिविर संपन्न

हृदय रोग से पीड़ित 27 बच्चे शिविर में चिन्हित

अनूपपुर/प्रदीप मिश्रा - 8770089979

 स्वसहायता भवन अनूपपुर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत हृदय रोग एवं कटे-फटे होंठ, तालू से संबंधित बच्चों का चिन्हांकन एवं उपचार शिविर का आयोजन 23 अक्टूबर को किया गया। कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में 125 बच्चों का पंजीयन हुआ। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.डी. सोनवानी ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत नारायणा हृदयालय बैंगलोर लिमिटेड की मुंबई शाखा के सहयोग से हृदय रोग से पीड़ित 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों में से 27 बच्चे इको जांच एवं परीक्षण के पश्चात् बाल हृदय के लिये चिन्हित किये गये। मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के अंतर्गत हृदय रोग से पीड़ित बच्चों का निःशुल्क जांच परीक्षण नारायणा हृदयालय बैंगलोर लिमिटेड की मुंबई शाखा द्वारा किया जायेगा। शिविर में मुंबई के नारायणा हृदयालय बैंगलोर लिमिटेड की मुंबई शाखा के बाल हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ. सुपार्तो सेन द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। आर.बी.एस.के. के जिला समन्वयक जतिन भट्ट ने बताया कि कटे-फटे होंठ एवं तालू से संबंधित बच्चों की जांच एवं उपचार दुबे सर्जिकल एण्ड डेन्टल हाॅस्पिटल जबलपुर की डाॅ. पल्लवी दुबे द्वारा 10 बच्चों का चिन्हांकन आॅपरेशन के लिये किया गया। शिविर में निरीक्षण के दौरान कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने कहा कि आर.बी.एस.के. के तहत जिले के हृदय रोग एवं कटे-फटे होंठ एवं तालू से संबंधित समस्त बच्चों का इलाज कराया जाना सुनिश्चित किया जाये और जो भी आवश्यक मदद हो, प्रदान की जाये। उन्होंने शिविर में आये माता-पिता एवं बच्चों से उनका हाल-चाल पूंछ कर उनके शीघ्र पूर्णतः ठीक हो जाने की बात कही। शिविर में सिविल सर्जन डाॅ. एस.सी. राय, डाॅ. आर.पी. श्रीवास्तव, डाॅ. एस.आर. परस्ते, डाॅ. विजयभान सिंह, आर.बी.एस.के. टीम के चिकित्सकगण, जिला आई.ई.सी. सलाहकार मो. साजिद खान, डी.पी.सी. कु. अंकिता जैन एवं ए.एन.एम.टी.सी. की छात्राओं ने अपना सहयोग प्रदान किया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com