-->

Breaking News

वृद्वजन दिवस पर बुजुर्गाें का किया गया सम्मान बुजुर्गाें के लिए कल्याणपूर में सर्व सुविधायुक्त बनेगा आवास, जिला पंचायत अध्यक्ष ने की राषि मुहैया की घोषणा


वृद्वजन दिवस पर बुजुर्गाें का किया गया सम्मान

बुजुर्गाें के लिए कल्याणपूर में सर्व सुविधायुक्त बनेगा आवास,

जिला पंचायत अध्यक्ष ने की राषि मुहैया की घोषणा

शहडोल / प्रदीप मिश्रा - 8770089979

वृद्धजन दिवस के अवसर पर आज वृद्धाश्रम कल्याणपूर में वृद्धजनों के समारोह में सम्मान किया गया। वृद्धजन दिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय विभाग के सौजन्य से आयोजित समारोह में अध्यक्ष जिला पंचायत श्री नरेन्द्र मरावी, जनपद अध्यक्ष बुढ़ार श्री लल्लन सिंह, उपाध्यक्ष नगरपालिका श्री कुलदीप निगम, अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीष श्री अनूप कुमार त्रिपाठी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जायसवाल, पूर्व विधायक श्री कमला सिंह, सदस्य जिला योेजना समिति श्री आजाद बहादुर सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 राजेष पाण्डेय, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री धर्मेन्द्र मिश्रा, जिला विधिक सेवा अधिकारी श्री बी.डी. दीक्षित, वरिष्ठ पत्रकार दिनेष अग्रवाल, डाॅ.षिम्पी अग्रवाल, प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री संतोष चैधरी, पार्षद इसाहक अहमद खान, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती मेघा पवार ने बुजुर्गाें का पुष्पहारों से सम्मान किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष जिला पंचायत श्री नरेन्द्र मरावी ने कहा कि बुजुर्ग बटवृक्ष की भाॅति हमंे छाया देते हैं। हमारा मार्गदर्षन करते है, हमे बुजुर्गाें का सदैव सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बुजुर्गाें से मार्गदर्षन और आर्षीवाद लेकर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। समारोह को सम्बोधित करते हुए अपर जिला सत्र न्यायाधीष श्री अनूप कुमार त्रिपाठी ने कहा कि बुजुर्गाेे के साथ रहने से षांति और सुकून की अनुभूति होती है। उन्होंने कहा कि बुजुर्गाें के अनुभव का लाभ हमें लेना चाहिए। समारोह का सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष जिला योजना समिति श्री आजाद बहादुर सिंह ने कहा कि बुजुर्ग हमारे सदैव पूज्य है और पूज्य रहेगंे। हम सभी का दायित्व है कि हम बुजुर्गाें के अनुभवों का लाभ लेकर आगे बढ़े और बुजुर्गाें का सदैव सम्मान करें। समारोह में वरिष्ठ पत्रकार श्री दिनेष अग्रवाल ने भी सम्बोधित किया। समारोह में जिला पचायत श्री नरेन्द्र मरावी ने कल्याणपुर मंे सर्व सुविधायुक्त आश्रम बनाने के लिए 15 लाख रूपये की राषि मुहैया कराने की घोषणा की।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com