वृद्धों को अपने प्रति जागरूक होना होगा- एडीएम अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर स्वास्थ्य परीक्षण का हुआ आयोजन
वृद्धों को अपने प्रति जागरूक होना होगा- एडीएम
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर स्वास्थ्य परीक्षण का हुआ आयोजन
अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा -8770089979
हम पारिवारिक जीवन में वृद्धों को सम्मान दें, इसके लिए सही दिशा में चलें, सही सोचें सही करें, उनकी राय को महत्व दें, हम बुजुर्गो एवं वृद्धों के प्रति अपने कत्र्तव्यों का निर्वाह करने के साथ-साथ समाज में उनको उचित स्थान देने की कोशिश करें ताकि उम्र के उस पड़ाव पर जब उन्हें प्यार और देखभाल की सबसे ज्यादा जरूरत होती है तो वो जिन्दगी का पूरा आनंद ले सकें। उन्होंने कहा कि वृद्धों को भी अपने स्वयं के प्रति जागरूक होना होगा। उक्ताशय के विचार 01 अक्टूबर अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस के अवसर पर जिला स्वास्थ्य समिति एवं सामाजिक न्याय विभाग द्वारा स्वसहायता भवन अनूपपुर में आयोजित कार्यक्रम एवं निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, उपचार तथा निःशुल्क दवा वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर कलेक्टर बी.डी. सिंह ने व्यक्त किए। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय के डाॅ. एस.आर. परस्ते, डाॅ. आर.पी. सोनी, डाॅ. धनीराम सिंह, डाॅ. शिवेन्द्र द्विवेदी, सामाजिक न्याय विभाग के प्रभारी उप संचालक डाॅ. उमेश द्विवेदी, जिला पंचायत के पीआरओ अमित श्रीवास्तव व स्वास्थ्य विभाग के आईईसी सलाहकार मो0 साजिद खान, स्वास्थ्य विभाग का पैरामेडिकल स्टाॅफ तथा बड़ी संख्या में नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए वृद्धजन उपस्थित थे। अपर कलेक्टर सिंह ने कहा कि वृद्धजनों की देखरेख और सुरक्षा के उद्देश्य से भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 बनाया गया है। उन्होंने बताया कि कोई भी वरिष्ठ नागरिक जिसकी आयु 60 वर्ष या उससे अधिक है वह अपने संबंधित क्षेत्र के एसडीएम कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं, ऐसे आवेदन पर प्रकरण दर्ज कर एसडीएम प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। आपने वृद्धों से जुड़े अनेकों विषयों को सारगर्भित ढंग से प्रस्तुत किया इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आर.पी. सोनी ने वृद्धों के आम स्वास्थ्य समस्याओं के संबंध में चर्चा की। आपने मोतियाबिंद, सुनने में परेशानी, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मूत्रीय असंयम रोगों की चर्चा करते हुए रोगों में बरती जाने वाली सावधानियों तथा नियमित दिनचर्या के संबंध में प्रकाश डालते हुए शारीरिक व्यायाम, सक्रिय रहने, सामाजिक कार्यकलाप में भाग लेने, तंदरूस्त संतुलित आहार, अच्छी नींद लेने, नियमित चिकित्सा परीक्षण कराने के संबंध में सलाह दी। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. शिवेन्द्र द्विवेदी एवं आईईसी सलाहकार साजिद खान ने किया। इस अवसर पर जरूरतमंद वृद्धों को 50 स्टिक(छड़ी) निःशुल्क प्रदान की गई व सभी 107 वृद्धजनों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा वृद्धजनों के स्वास्थ्य कार्ड बनाये गये व दवा वितरण भी किया गया।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com