उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन
उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन
अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर द्वारा उत्कृृष्ट विद्यालय अनूपपुर में गांधी जी की 150 वीं जयंती पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में डाॅ. सुभाष कुमार जैन जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर, भू-भास्कर यादव सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर एवं जीतेन्द्र मोहन धुर्वे जिला विधिक सहायता अधिकारी अनूपपुर उपस्थित रहेे। विधिक साक्षरता शिविर के दौरान जिला न्यायाधीश डाॅ. सुभाष कुमार जैन ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अनुशासन में रहना चाहिए एवं सत्य और अहिंसा के रास्ते में चलना चाहिए। जैन ने कहा कि विश्व बंधुत्व की भावना मन में होनी चाहिए आपस में भाई-चारा होना चाहिए। स्वाबलंबी होने की बात कहते हुए उन्होने बेटी बचाओ बेटी पढाओ के संबंध में जानकारी दी। उन्होने उपस्थित जनों को कन्या भ्रूण हत्या के विषय में जानकारी प्रदान करते हुये इस अपराध को जड से खत्म करने की बात कही। इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे ने महात्मा गांधी के विचारों को आत्मसात कर जीवन में निरंतर आगे बढने और देशहित को सर्वोपरी मानने की बात कही। उन्होने कहा कि वर्तमान में देश के समक्ष प्रदूषण एक बडी समस्या बन चुका है। सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभावों के संबंध में भी उन्होने उपस्थितजनों को जानकारी प्रदान की। उन्होने मध्यस्थता एवं निःशुल्क विधिक सहायता योजना के बारे में भी विस्तार से बताते हुये इनका प्रचार ग्राम-ग्राम तक करने का आव्हान किया। शिविर के पश्चात एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें शामिल पैरालीगल वालेंटियरर्स, जिला प्राधिकरण के स्टाफ को जिला न्यायाधीश ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का उददेश्य सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों से आमजन को अवगत कराना तथा इसके उपयोग को पूरी तरह से बंद कराना था। विधिक साक्षरता शिविर एवं रैली के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से ऋषि पाण्डेय, दीपक डहेरिया, राजेश कोल, अंकित रिछारिया, अधिवक्ता रमजान खान, विद्यानंद शुक्ला, महेश नापित, राकेश सिंह, प्रभा केवट, कु. नम्रता मिश्रा, कु. गायत्री नापित, कु. आरती नापित, बीएसडब्ल्यू मेंटर्स सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com