विकास कार्यों के सीमित आवंटन का बेहतर उपयोग हो- कलेक्टर जिपं. की बैठक में कलेक्टर ने जिले में किए जा रहे विकास कार्यों तथा नवाचारों से सदन को कराया अवगत
विकास कार्यों के सीमित आवंटन का बेहतर उपयोग हो- कलेक्टर
जिपं. की बैठक में कलेक्टर ने जिले में किए जा रहे विकास कार्यों तथा नवाचारों से सदन को कराया अवगत
अनूपपुर /प्रदीप मिश्रा -8770089979
जिला पंचायत सामान्य प्रशासन समिति की बैठक गुरूवार को जिला पंचायत सभागार में अध्यक्ष रूपमति सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राम सिंह, सदस्य सरला सिंह, स्नेहलता सोनी, मंगलदीन साहू, भूपेन्द्र सिंह, सुदामा सिंह सिंग्राम, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सरोधन सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने कार्यों के समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि वर्ष 2018-19 के पूर्व के स्वीकृत कार्य हैं जो अप्रारंभ है उन्हें निरस्त कर स्वीकृत राशि वापस प्राप्त कर विकास के अन्य उपयोगी कार्यों में राशि का उपयोग करें। उन्होंने अधूरे कार्यों को अभियान चलाकर पूरा करने के निर्देश दिए। आपने कहा कि सीमित आवंटन का बेहतर उपयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने कार्यों में लापरवाही बरतने वालों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ठाकुर ने बताया कि जिले के विकास के लिए अनेक प्रस्ताव पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सामतपुर तालाब का सौंदर्यीकरण, जिला पंचायत परिसर तथा सभागार का उन्नयन, कलेक्ट्रेट सभागार का उन्नयन के साथ ही जिले के आदिवासी संस्कृति को कलात्मक आभूषणों की ब्राण्डिंग करने के कार्य किए जा रहे हैं। आपने बताया कि जिले के पुष्पराजगढ़ की लक्ष्मी एवं सतगुरु स्वसहायता समूह की महिलाओं की मेहनत को लक्ष्य तक पहुंचाने उनके द्वारा तैयार कोदो को ‘‘अमरकंटक कोदो’’ ब्राण्ड नाम देकर लांच किया गया है जिसकी बिक्री के साथ देशभर में हो सकेगी। इसके लिए नेटवर्क तैयार किया जा रहा है। आपने सदन को अवगत कराया कि जिले के आदिवासी समुदाय द्वारा निर्मित दोना पत्तल को विदेश में ब्राण्डिंग करने के लिए आजीविका परियोजना के समूह के माध्यम से जिले की पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा द्वारा सद्प्रयास की पहल की गई है। उन्होंने बताया कि जिले के आदि कला, संस्कृति तथा उत्पाद की ब्राण्डिंग से आदिवासी समुदाय को लाभान्वित कर जिले को गौरान्वित किया जायेगा। कलेक्टर ठाकुर ने जेईई एवं नीट की कोचिंग के संबंध में जानकारी दी। आपने बताया कि दूरदराज के छात्र-छात्राओं को अनूपपुर में आवासीय सुविधा के लिए आवास भत्ता उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों को नर्सरी प्ले स्कूल की भांति बनाने के भी प्रयास किए जाने की कार्ययोजना तैयार कर आंगनबाड़ी के बच्चों को सुविधा उपलब्ध कराई जाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि उपयुक्त शासकीय आंगनबाड़ी केन्द्रों में सुविधा उपलब्ध कराने विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ठाकुर ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को बैठक में लिए गए निर्णय के पालनार्थ कार्यवाही करने तथा बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। आपने कहा कि विशेष परिस्थिति में जिपं. सीईओ को सूचना देकर ही सक्षम अधिकारी को बैठक में उपस्थित कराये। जिला पंचायत सदस्य सुदामा सिंह सिंग्राम, मंगलदीन साहू, भूपेन्द्र सिंह तथा स्नेहलता सोनी ने अपने क्षेत्रांतर्गत जन समस्याओं को उठाया। सदस्य मंगलदीन साहू ने कोतमा विकास खंड के ग्राम पंचायत कटकोना अंतर्गत सड़क मार्ग तथा पुलिया बारिश के वजह से खराब होने की ओर सदन का ध्यान आकृष्ट कराया जिस पर कलेक्टर ठाकुर ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को परीक्षण कराने के निर्देश दिए। पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक डाॅ. चैहान ने डाॅयल 1962 पशु चिकित्सा योजना तथा गौशाला निर्माण की जानकारी दी। विभिन्न विकास विभागों के अधिकारियों ने विभागीय कार्यों की अद्यतन स्थिति से सदन को अवगत कराया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सरोधन सिंह ने परफारमेंस ग्रान्ट, ब्याज की राशि से विकास कार्य स्वीकृत करने, उपयंत्रियों के क्षेत्र बंटवारा आदि के संबंध में सदस्यों की चर्चा का जवाब दिया। जिला पंचायत की बैठक में बदरा हाट बाजार लगाये जाने के पारित प्रस्ताव का पालन न होने पर जनपद सीईओ ने उपस्थित होकर बदरा में आगामी दिनों में हाट बाजार प्रारंभ कराने की जानकारी दी।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com