-->

Breaking News

हृदय रोग से पीडित 14 बच्चे सर्जरी हेतु नारायणा हृदयालय मुंबई रवाना

हृदय रोग से पीडित 14 बच्चे सर्जरी हेतु

नारायणा हृदयालय मुंबई रवाना

अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979

 जिला अनूपपुर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत चिन्हित हृदय रोग से पीडित बच्चों के उपचार शिविर का आयोजन 20 नवम्बर से मुंबई के नारायणा हृदयालय में किया गया है। इस संबंध में आर.बी.एस.के. के जिला समन्वयक जतिन भट्ट ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत नारायणा हृदयालय बैंगलोर लिमिटेड की मुंबई शाखा के सहयोग से हृदय रोग से पीड़ित 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों में से 27 बच्चे इको जांच एवं परीक्षण के पश्चात् बाल हृदय के लिये चिन्हित किये गये थे। मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के अंतर्गत हृदय रोग से पीड़ित 14 बच्चों का निःशुल्क जांच परीक्षण एवं सर्जरी नारायणा हृदयालय बैंगलोर लिमिटेड की मुंबई शाखा द्वारा किया जायेगा। अनूपपुर में आयोजित शिविर में मुंबई के नारायणा हृदयालय बैंगलोर लिमिटेड की मुंबई शाखा के बाल हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ. सुपार्तो सेन द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया था। विशषज्ञों द्वारा 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का जो कि हृदय रोग से पीडित है शिविर में चिन्हांकन कर आॅपरेश्न के माध्यम से निःशुल्क उचित उपचार दिलाये जाने हेतु मुंबई भेजा गया है। अनूपपुर जिले से 14 पीडित बच्चों को सर्जरी हेतु सोमवार 18 नवम्बर को अनूपपुर रेलवे स्टेशन से टेªन से बच्चों को जबलपुर आर. बी. एस. के. समन्वयक जतिन भट्ट, डाॅ. के. पी. सिंह एवं स्वास्थ्य विभाग के अमले के साथ रवाना किया गया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com