-->

Breaking News

शूटिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने मध्य प्रदेश को दिलाए तेरह पदक, पदकों में 4 स्वर्ण, 3 रजत और 6 कांस्य पदक शामिल | Sports News



63वीं राष्ट्रीय शाॅटगन शूटिंग प्रतियोगिता-2019

भोपाल: नई दिल्ली में 16 से 30 नवम्बर, 2019 तक खेली जा रही 63वीं राष्ट्रीय शाॅटगन शूटिंग चैम्पियनशिप में मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने 4 स्वर्ण, 3 रजत और 6 कांस्य सहित 13 पदक मध्य प्रदेश को दिलाए हैं। खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए खेल मंत्री श्री जीतू पटवारी ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है।

शूटिंग प्रतियोगिता के डबल ट्रेप सीनियर वुमेन इवेन्ट में वर्षा वर्मन ने स्वर्ण, मनीषा कीर ने रजत और महिमा विश्वकर्मा ने कांस्य पदक अर्जित किया। टीम इवेन्ट में मनीषा कीर, वर्षा वर्मन और अमन बासित की तिकड़ी ने मध्य प्रदेश को स्वर्ण पदक दिलाया। डबल ट्रेप जूनियर वुमेन इवेन्ट में मनीषा कीर ने स्वर्ण और आयशा खान ने कांस्य पदक अर्जित किया। डबल ट्रेप सीनियर मेन्स टीम इवेन्ट में संजय सिंह तनोडिया, प्रियांशु पाण्डे और अनवर हसन खान ने कांस्य पदक जीता।

इसी  प्रकार ट्रेप जूनियर टीम इवेन्ट में मनीषा कीर, प्रीति रजक और नीरू देवी ने स्वर्ण, ट्रेप मिक्स इवेन्ट में मनीषा कीर और प्रियांशु पाण्डे ने रजत पदक अर्जित किया। ट्रेप जूनियर वुमेन व्यक्तिगत स्पर्धा में मनीषा कीर ने रजत और प्रीति रजक ने कांस्य पदक जीता। ट्रेप सीनियर वुमेन टीम इवेन्ट में मनीषा, प्रगति और वर्षा वर्मन ने कांस्य पदक अर्जित किया। इसी प्रकार ट्रेप वुमेन सीनियर व्यक्तिगत स्पर्धा में प्रगति दुबे ने कांस्य पदक अर्जित किया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com