-->

Breaking News

तृतीय म.प्र. टेनिस राज्य रैंकिंग टूर्नामेन्ट 2019 : अभिनव, पीयूष, आसिम, मानस क्वार्टर फाइनल में पहुंचे | Sports News


 
भोपालः राजधानी भोपाल स्थित तात्या टोपे स्टेडियम के टेनिस कोर्ट में  खेले जा रहे तृतीय म.प्र. टेनिस राज्य रैंकिंग टूर्नामेन्ट में आज अंडर-12 और बालिका अंडर-14 में सोलह-सोलह, अंडर-14 और पुरुष सिंगल्स में आठ-आठ पुरुष तथा अंडर 18 बालक वर्ग में पांच इस प्रकार कुल 53 मुकाबले खेले गए। डे-बोर्डिंग खिलाड़ी अभिनव सिंह, पीयूष जैन, मो. आसिम (सभी अंडर-14) और मानस गुप्ता (अंडर-18) ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

टूर्नामेंट के अंतर्गत आज खेले गए अंडर 14 में अविरल ने चित्रांश को 7-3 से, पीयूष ने मानस को 7-4 से, अभिनव ने आर्यन को 7-4, आसिम ने ध्यान मलिक को 7-5, लक्ष्य ने  अर्नव को 7-2, रूद्र ने वंश को 7-4,  प्रत्युष ने कृष को 7-2 से हराया। इसी प्रकार अंडर 18  में मानस ने यथार्थ को 8-7, वैभव ने दिव्यांश को 8-6, आदित्य ने सानिध्य को 8-1 से परास्त किया।

पुरुष वर्ग में अविरल ने आदित्य को 8-1, भावेश ने शाश्वत को 6-1,6-2  से, आशुतोष ने धनंजय को 7-5,6-1 से,कुश अरजरिया ने आलोक  को 6-4,6-3 से, रोनक ने जयेश को 6-3, 6-1 से हराया। अंडर 12  में चित्रांश ने रूद्र को 6-3, अनंत ने आकाश को 6-3, विशाल ने रूहान को 6-5, कृष्णा ने आश्मान को 6-0, देवांश ने वर्धान को 6-0, आशिम ने शिखर को 6-0, अदव्य व्यास ने आदित्य को 6-2 से हराया।



No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com