-->

Breaking News

चोड़ी के रामसजीवन ने जैविक खेती को अपना बढ़ाई अपनी आय

चोड़ी के रामसजीवन ने जैविक खेती को अपना बढ़ाई अपनी आय

अनूपपुर /  प्रदीप मिश्रा - 8770089979

आज के समय में वैश्विक स्तर में पुनः परम्परागत जैविक खाद के उत्पादों की माँग बढ़ती जा रही है। ऐसे समय में इस उभरते बाजार का लाभ लेने के लिए आवश्यक है कि इस दिशा में शीघ्र एवं वृहद स्तर पर कार्य किया जाए। शासन द्वारा कृषि एवं उद्यानिकी विभागों के द्वारा जैविक खेती को प्रोत्साहित करने हेतु सतत रूप से प्रयास किए जा रहे हैं। यहाँ उल्लेखनीय यह है कि आम जन में यह भावना है कि उच्च उत्पादन प्राप्त करने के लिए रासायनिक खादों का उपयोग अहम है। सहायक संचालक उद्यानिकी बीडी नायर ने बताया कि किसान भाइयों के अंदर की इस सोच को बदलने के लिए सतत रूप से प्रयास किए जा रहे हैं। उन्हें जागरूक करने हेतु नर्सरी एवं जागरूक कृषकों के खेतों में जैविक खादों के प्रयोग से अधिक उत्पादन का प्रदर्शन किया जा रहा है। आपने बताया क्षेत्र में इन प्रदर्शनों से जागरूकता में वृद्धि हुई है एवं जैविक खेती के रकबे में वृद्धि हुई है। ग्राम चोड़ी के रामसजीवन ने न सिर्फ जैविक खेती को अपनाया बल्कि मल्चिंग एवं ड्रिप तकनीकि के उपयोग कर वैज्ञानिक पद्धति से सब्जियों के खेती की और भारी मात्रा में बैगन करेला लौकी गोभी टमाटर का उत्पादन किया। रामसजीवन के इस प्रयास में उद्यानिकी विभाग द्वारा वर्मी कम्पोस्ट बनाने एवं सब्जी के उन्नत बीज प्रदान कर सहयोग प्रदान किया गया। सहायक संचालक उद्यानिकी बीडी नायर का कहना है कि क्षेत्र में सामूहिक रूप से अगर कृषक जैविक खेती के माध्यम से उत्पादन करें तो वे जैविक उत्पादों को बड़े बाजारों में बेचने में संभव हो सकेंगे जहां पर उन्हें जैविक उत्पादों के ऊँचे दाम प्राप्त हो सकेंगे। आपने क्षेत्र के किसानो से अपील की है कि अपनी भूमि के कुछ हिस्से में जैविक खेती का उपयोग कर आधुनिक तकनीकि से सब्जी का उत्पादन अवश्य करें। इससे सतत रूप से एवं अधिक आय प्राप्त होगी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com