-->

Breaking News

राजनगर की टीम बनी व्हालीबाल विजेता

राजनगर की टीम बनी व्हालीबाल विजेता

अनूपपुर /  प्रदीप मिश्रा - 8770089979

नेहरू युवा केन्द्र अनूपपुर के तत्वाधान में विकासखं डस्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन 21 नवंबर को शा. तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के खेल मैदान में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डाॅ. परमानंद तिवारी, प्राचार्य शा. तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद  के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथियों का स्वागत नेहरू युवा केन्द्र द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में अनूपपुर विकासखंड की सामतपुर, बरबसपुर, छुलहा, पटौराटोला, सीतापुर, राजनगर, अनूपपुर, शांतिनगर की टीमों के 82 खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। व्हालीबाल का फाइनल मैच राजनगर और शांतिनगर के बीच खेला गया जिसमें राजनगर की टीम विजेता तथा शांतिनगर की टीम उपविजेता रही। समापन समारोह डाॅ. परमानंद तिवारी के मुख्य आतिथ्य में तथा डाॅ.आर.आर. सिंह जिला युवा समन्वयक की अध्यक्षता में एवं रूचिर श्रीवास्तव रिलायंस जीवन बीमा शहडोल तथा रेखा सिंह परिहार रिलायंस निप्पोन एवं तरन्नुम सरवत सहा. प्राध्या. के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया। विजेता तथा उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। निर्णायक के रूप में संदीप मिश्रा क्रीड़ा अधिकारी शा. तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर एवं धर्मेन्द्र सेन क्रीड़ा अधिकारी ने प्रतियोगिता को संपन्न कराया। कार्यक्रम पर विस्तृत प्रकाश जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र अनूपपुर डाॅ. आर.आर. सिंह द्वारा डाला गया। इस अवसर पर राहुल सोनी, शिवकुमार सारीवान, राजेश विश्वकर्मा सहित तुलसी महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।



No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com