मां नर्मदा स्वास्थ्य सेवा व लोक-सेवा समिति का रायपुर में छत्तीसगढ़ सम्मान
मां नर्मदा स्वास्थ्य सेवा व लोक-सेवा समिति का
रायपुर में छत्तीसगढ़ सम्मान
विगत
साढ़े चार वर्ष से रक्तदान, नेत्र व अंगदान, देहदान, असहाय लोगों की
चिकित्सा, कपड़े व अन्य उपयोगी सामान का वितरण, वृक्षारोपण आदि मानवीय
लोक-सेवा के कार्यों में सदैव तत्पर व सहयोगी संस्था- "मां नर्मदा
स्वास्थ्य सेवा व लोक-सेवा समिति®" का विगत दिन "ॐ सांई रक्तदाता सेवार्थ
समिति, रायपुर" के छठवें सुपर हीरो सम्मान समारोह में "छत्तीसगढ़ सम्मान"
से सम्मानित किया गया. समारोह में आयोजन समिति के
संस्थापक-संचालक एम.वासुदेव राव व सलाहकार के.एल.यादव ने मां नर्मदा समिति
के संस्थापक-संचालक श्याम सुंदर बगड़िया को मुख्य अतिथि के रुप में मंचासीन
कर दीप प्रज्जवलन, उद्देश्य व स्वागत गीत की प्रस्तुति के साथ
सम्मान-समारोह प्रारंभ हुआ. साथ में मंचासीन "डायनामाइट ब्लड लेडी ऑफ़
इंडिया" सुश्री धारिणी तिवारी- जगदलपुर, रायपुर की वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती
जी.पुष्पावती, बेमेतरा की सुश्री नीतू कोठारी, कुम्हारी की स्वर्णा
मिश्रा, आशीर्वाद ब्लड बैंक-रायपुर व भिलाई के संचालक श्याम केशवानी, सिटी
ब्लड बैंक-रायपुर के संचालक डॉ॰ मनोज लांझेवार, रामकृष्ण केयर अस्पताल-
रायपुर के ब्लड बैंक के मार्केटिंग हेड दीपक साहू व सुश्री श्वेता पांडे,
खुशहाली फाउंडेशन-रायपुर की सुश्री ममता साहू आदि विशिष्ट अतिथि सुशोभित
रहे.
मां नर्मदा समिति द्वारा शहडोल संभाग के उमरिया,
शहडोल व अनूपपुर जिले के अलावा डिण्डोरी व छग के सूरजपुर, कोरबा,
बिलासपुर, नवीन गोरेला-पेण्ड्रा जिले के विभिन्न स्थानों में वृहद् रक्तदान
शिविर लगाये गये हैं. इसके अलावा अति-आवश्यकता में भी पूरे भारतवर्ष,
बांगलादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, यूएई में रक्त की व्यवस्था करायी
जाती है. प्रतिवर्ष अनेक स्थानों में असहाय लोगों को
कपड़े, घरेलू उपयोगी सामग्री, छाते, कंबल, स्वेटर, चरणपादुका; स्कूली
बच्चों को बैग, स्लेट, कापी, पेन-पेन्सिल, ऊनी कपड़े, पोषक आहार आदि
समय-समय पर वितरित किये जाते हैं. अनेक असहाय, गरीब लोगों का गनियारी, बिलासपुर, रायपुर, नागपुर, पाढ़र(बैतूल), भोपाल, इन्दौर में इलाज भी करवाया गया है. ज्ञातव्य
है कि गणतंत्र दिवस २०१७ में कलेक्टर- शहडोल व कलेक्टर- अनूपपुर द्वारा व
स्वतंत्रता दिवस २०१९ में कलेक्टर- उमरिया द्वारा मां नर्मदा समिति को
उत्कृष्ट सेवाओं के फलस्वरूप सम्मानित किया गया है. इसके अलावा संस्था को
मप्र व छग में विभिन्न संस्थानों द्वारा भी राज्यस्तरीय सम्मानित किया जा
चुका है. समिति का मप्र शासन द्वारा पंजीयन हो चुका
है, आयकर पेनकार्ड बन चुका है, आयकर में छूट हेतु १२ए व ८०जी के पंजीयन
कार्य की कार्यवाही अंतिम चरण में है व शीघ्र ही संस्था के मुख-पत्र का भी
पंजीयन कराया जायेगा. संस्था के सेवाकार्य अपने
व्यापक नेटवर्क के, केवल अपने सहयोगियों के सेवा-सहयोग से ही, बिना किसी
अनुदान, आर्थिक मदद के संचालित होते हैं.
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com