फरवरी माह में अनूपपुर में आयोजित होगी वृहद वायुसेना भर्ती रैली वायु सेना पुलिस एवं ऑटो टेकनीशियन पद के लिए होगी भर्ती
फरवरी माह में अनूपपुर में आयोजित होगी वृहद वायुसेना भर्ती रैली
वायु सेना पुलिस एवं ऑटो टेकनीशियन पद के लिए होगी भर्ती
अनूपपुर/ प्रदीप मिश्रा -8770089979
अनूपपुर जिले के युवाओं को वायु सेना में भर्ती के लिए विशेष अवसर, फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में भारतीय वायु सेना द्वारा जिले में भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। भर्ती रैली का आयोजन आईटीआई परिसर अनूपपुर के समीप क्रिकेट खेल मैदान में होगा।
किन पदों के लिए होगी भर्ती
भारतीय वायु सेना द्वारा समूह ‘वाई’ गैर तकनीकी एवं तकनीकी ऐयरमेन (वायु सेना पुलिस एवं ऑटो टेकनीशीयन) पद हेतु भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा।
वेतन भत्ते एवं अन्य लाभ
चयनित युवाओं को प्रशिक्षण के दौरान 14600 रुपए प्रतिमाह वजीफा दिया जाएगा। प्रशिक्षण पूरा करने के उपरांत वेतन स्तर -3 अंतर्गत 21700 रुपए वेतनमान एवं सैनिक सेवा वेतनमान 5200 रुपए प्रदान किया जाएगा। उपर्युक्त के साथ-साथ सभी वायु सैनिकों को समय-समय पर यथा उपयुक्त अन्य भत्ते जैसे महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता, कम्पोजिट पर्सनल मेंटनेन्स अलाउंस, हाई एल्टीट्यूड भत्ता, फील्ड एरिया भत्ता आदि भी दिया जाता है।
अपेक्षित योग्यताएँ
भारतीय वायु सेना हेतु आयोजित विशेष रैली में 17 वर्ष 6 माह से लेकर 19 वर्ष 6 माह आयु वर्ग के अविवाहित पुरुष युवा शामिल हो सकेंगे। आवेदक मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए। आवेदक के 10़2 उत्तीर्ण हो एवं कुल प्रतिशत 50 से अधिक होना आवश्यक है। इसके साथ ही अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत से अधिक अंक होना अनिवार्य है। आवेदक की ऊँचाई 165 सेमी या इससे अधिक होनी चाहिए। एनसीसी सर्टिफिकेट धारियों को परीक्षा में नियमानुसार प्राथमिकता मिलेगी।
आवश्यक दस्तावेज
आवेदक को भर्ती रैली के दौरान कक्षा 10 एवं 12 की अंकसूची एवं पासिंग सर्टिफिकेट, मूल निवासी प्रमाण पत्र एवं 10 पासपोर्ट साइज के फोटो लाने होंगे।
चयन परीक्षा पैटर्न
परीक्षा के तीन चरण होंगे। प्रथम चरण शारीरिक दक्षता परीक्षा, दूसरा लिखित वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित परीक्षा एवं तृतीय चरण में अनुकूलता परीक्षा होगी। इसके पश्चात चयनित विद्यार्थियों को मेडिकल परीक्षण हेतु अनुशंसित किया जाएगा। जहां स्वास्थ्य जाँच उपरांत चयन प्रक्रिया पूर्ण होगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा प्रथम में आवेदकों को 1600 मीटर की दौड़ को 6 मिनट 30 सेकंड के अंदर पूर्ण करना होगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा द्वितीय में आवेदकों को 10 पुश अप, 10 सिट अप एवं 20 स्क्वाट्स (दंड बैठक) लगाने होंगे। लिखित परीक्षा में 45 मिनट की समय-सीमा में 50 वस्तुनिष्ठ (आबजेक्टिव टिक मार्क) प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। इन 50 में से 20 प्रश्न अंग्रेजी एवं 30 प्रश्न रीजनिग एवं जनरल अवेयरनेस से सम्बंधित होंगे। इस परीक्षा में नकारात्मक मूल्यांकन भी होगा। गलत उत्तर में एक चैथाई अंक काटे जाएँगे। परीक्षा उत्तीर्ण करने हेतु दोनो भागों में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होगा। अनुकूलन परीक्षा में दो भाग होंगे प्रथम भाग में 15 मिनट में 20 प्रश्न द्वितीय भाग में 30 मिनट में 45 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। इस परीक्षा में नकारात्मक मूल्यांकन नहीं होगा परंतु सभी अभ्यर्थियों को पूरे प्रश्नो के उत्तर अनिवार्य रूप से देने होंगे। इसके पश्चात जीडी (ग्रूप डिस्कशन) राउंड होगा। जहां दिए गए टॉपिक पर आवेदकों को चर्चा करनी होगी। तत्पश्चात चयनित आवेदकों को मेडिकल परीक्षण हेतु अनुशंसित किया जाएगा। परीक्षा एवं कैरियर सम्बंधी अधिक जानकारी के लिए
www.airmenselection.cdac.in कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने अनूपपुर जिले के युवाओं को वायु सेना भर्ती रैली का लाभ लेने का आह्वान किया है। आपने कहा जल्द ही इस हेतु विशेष कोचिंग का भी आयोजन किया जाएगा।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com