-->

Breaking News

कृषि विभाग के मार्गदर्शन एवं परिश्रम से राकेश हुए करोड़पति

कृषि विभाग के मार्गदर्शन एवं परिश्रम से राकेश हुए करोड़पति

अनूपपुर/  प्रदीप मिश्रा - 8770089979

मन में लगन और खुद पर विश्वास हो तो प्रगति की राह बहुत ही आसान हो जाती है। मूल रूप से छत्तीसगढ़ के निवासी राकेश केवट जो कि शादी के बाद से अपनी ससुराल जरियारी में रह रहे हैं। इनके पास खुद की भूमि न होते हुए भी जमीन को लीज पर लेकर इन्होंने कृषि कार्य चालू कर दिया। कृषि विभाग के सहयोग एवं तकनीकि मार्गदर्शन से न केवल इन्होंने उन्नत बीजों का प्रयोग किया बल्कि उन्नत तकनीकि के माध्यम से कृषि की। जिससे उत्पादन में कई गुना बढ़ोतरी हुई और आज राकेश खुद 3.5 एकड़ जमीन के मालिक एवं करोड़पति हो चुके हैं। राकेश ने अपने इस अभियान की शुरुआत गत वर्ष जैतहरी विकासखंड के ग्राम जरियारी में 10 एकड़ जमीन लीज लेकर की। आपने उक्त भूमि पर करेला टमाटर मिर्ची बैगन, अदरक एवं सेम की खेती की। इस दौरान आपका उपसंचालक कृषि एनडी गुप्ता, कृषि विस्तार अधिकारी एसपी मिश्रा द्वारा सतत रूप से तकनीकि मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन किया जाता रहा। राकेश के द्वारा पौधों के सही पोषण का ध्यान रखा गया एवं उचित मात्रा में पौधे की वृद्धि हेतु उपयोगी नाइट्रोजन, फासफोरस, पोटाश, मैगनीशियम, सल्फर, कैल्सियम, जिंक आदि का समय समय पर प्रदान किया गया। जिससे राकेश को गत वर्ष लगभग 78 लाख का मुनाफा हुआ। और इस वर्ष वे 20 एकड़ भूमि में कृषि कार्य कर रहे हैं। साथ ही प्राप्त मुनाफे से उन्होंने स्वयं के लिए 3.5 एकड़ जमीन का भी क्रय कर लिया है और भूमि स्वामी बन गए। महज 32 साल के युवा राकेश आज के युवाओं के समक्ष उदाहरण हैं कि सही दिशा में पूरी लगन से प्रयास किया जाय तो कृषि का व्यवसाय आज भी प्रासंगिक है इस दिशा में भी बेहतर भविष्य की अपार सम्भावनाएँ हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com