बिजुरी कॉलरी प्रबंधक सहायक प्रबंधक को कर रहा प्रताड़ित सहायक प्रबंधक ने सोशल मीडिया पर डाला पोस्ट न्याय की गुहार लगाई
बिजुरी कॉलरी प्रबंधक सहायक प्रबंधक को कर रहा प्रताड़ित
सहायक प्रबंधक ने सोशल मीडिया पर डाला पोस्ट न्याय की गुहार लगाई
एसईसीएल के हसदेव क्षेत्र में श्रमिको का शोषण की चर्चा आये दिन बना
रहता है । जिसमें सबसे आगे बिजुरी व बहेराबाध प्रबंधन की कार नामें सुर्खी
बटोरती रहती है । बिजुरी में हाल ही में ठेकेदारी मजदूरों ने प्रबन्धक व
ठेकेदार पर मजदूरी कम भुगतान को लेकर हर स्तर पर आवाजे लगाये तो प्रबन्धन
ने मजदूरों के आवाज को तकनिकी ढग से दबा दिया । मामला अभी शान्त भी नही
पडा कि बिजुरी कालरी के सहायक प्रबन्धक अशोक राय फेसबुक पर आकर कालरी
प्रबंधक के तानाशाही के विरूद्ध आप बीति बयान कर रहे है ।प्राप्त जानकारी
के मुताबिक बिजुरी कालरी और बहेराबाध कालरी में कालरी प्रबन्धन के तानाशाही
इस कदर बढ गया है कि कोई कामगार अन्याय के विरूद्ध यदि आवाज लगाये तो उसका
प्रबन्धन तत्काल एक जगह से दूसरे जगह तबादला या फिर निलम्बन या अन्य तरीके
से परेषान कर देता है । कतिपय श्रमिक संघ के नेता अपना मुह बन्द किये रहता
है कि साहब नाराज होकर कही मेरे बडे नेता जी से मेरा शिकायत कर मुझे ही पद
से न हटवा दे ।
आज बिजुरी कालरी प्रबन्धक श्री केके सिंह के नाम फेसबूक पेज पर बिजुरी कालरी के ही सहायक प्रबन्धक अशोक राय ने आप बीति में लिखा है कि कालरी प्रबन्धक के के सिंह बगैर किसी कारण के मेरी हाजरी बन्द कर रखा है । मैं निराश हूॅं । और मुझे न्याय चाहिये ।
आज बिजुरी कालरी प्रबन्धक श्री केके सिंह के नाम फेसबूक पेज पर बिजुरी कालरी के ही सहायक प्रबन्धक अशोक राय ने आप बीति में लिखा है कि कालरी प्रबन्धक के के सिंह बगैर किसी कारण के मेरी हाजरी बन्द कर रखा है । मैं निराश हूॅं । और मुझे न्याय चाहिये ।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com