-->

Breaking News

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ थीम पर मनाई जाएगी नर्मदा जयंती स्थानीय लोक कला प्रोत्साहन के साथ अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कलाकार भी होंगे तीन दिवसीय नर्मदा महोत्सव में शामिल आयोजन की तैयारी हेतु कलेक्टर ने सौंपे दायित्व

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ थीम पर मनाई जाएगी नर्मदा जयंती

स्थानीय लोक कला प्रोत्साहन के साथ अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कलाकार भी होंगे

तीन दिवसीय नर्मदा महोत्सव में शामिल

आयोजन की तैयारी हेतु कलेक्टर ने सौंपे दायित्व

अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा -8770089979

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने बताया कि इस वर्ष नर्मदा जयंती के अवसर पर अमरकंटक में भव्य महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। 31 जनवरी से 02 फरवरी के बीच आयोजित होने वाले इस महोत्सव में अमरकंटक में पर्यटन की संभावनाओं को आमजनों के समक्ष प्रस्तुत करने के साथ क्षेत्र की स्थानीय कला का प्रदर्शन किया जाएगा। इस आयोजन के माध्यम से अमरकंटक में रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाना एवं जनजातीय संस्कृति को संरक्षित एवं संवर्धित करने का कार्य किया जाएगा। आपने बताया प्रथम दिवस में मां नर्मदा की भव्य शोभायात्रा एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा लोक कला का मंचन किया जाएगा। महोत्सव के दौरान प्रतिदिन सुबह मैकल पार्क में सामूहिक योगाभ्यास एवं चार चिन्हित रूटों में इच्छुक पर्यटकों के लिए टैªकिंग की गतिविधि आयोजित की जाएगी। नर्मदा जयंती के दिवस में विधिवत् रूप से मां नर्मदा का पूजन करने के साथ इस दिवस को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ थीम पर मनाया जाएगा। इस दिन लगभग 5100 कन्याओं का पूजन करने के साथ उन्हें सुपोषित भोज उपलब्ध कराया जाएगा। इस दिन आयोजित होने वाले समस्त सांस्कृतिक कार्यक्रम महिला शक्ति पर आधारित होंगे। अमरकंटक नर्मदा महोत्सव में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के आईकन के रूप में विख्यात गायिका मैथिली ठाकुर द्वारा सांस्कृतिक संध्या में कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी। 02 फरवरी को विख्यात गायक कैलाश खेर समस्त आगंतुकों के समक्ष प्रस्तुति देंगे। इस दिन क्षेत्र की समृद्धि एवं खुशहाली हेतु हवन का आयोजन किया जाएगा तथा मां नर्मदा के महात्म्य पर आधारित संत समागम का भी आयोजन होगा। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने अमरकंटक में व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने, जलाशयों की साफ-सफाई एवं मरम्मत, स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। आपने बताया कि अनूपपुर जिले के जनजातीय समुदाय के निवासियों की महोत्सव में अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु विशेष व्यवस्थाएं की जाएंगी।

अब तक 51 लाख की राशि हो चुकी है प्राप्त

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने बताया कि महोत्सव के आयोजन हेतु अनुमानित रूप से 2 करोड़ रुपए की आवश्यकता होगी। इस हेतु अभी तक 51 लाख रुपए अमरकंटक नर्मदा महोत्सव के विशेष एकाउंट में आ चुके हैं। जिसमें से 21 लाख रुपए नर्मदा मंदिर ट्रस्ट, 5 लाख रुपए जिला पर्यटन संवर्धन परिषद, 2 लाख रुपए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत प्रदान किए गए हैं। इसके अतिरिक्त विधायक पुष्पराजगढ़ फुन्देलाल मार्को द्वारा 01 लाख 11 हजार रुपए, रामानंदाचार्य फलाहारी आश्रम द्वारा 2 लाख 50 हजार रुपए, ओपीएम द्वारा 2 लाख 50 हजार रुपए, पुष्पराजगढ़ व्यापारी संघ द्वारा 51 हजार रुपए, उद्योगपति राजेश जैन, गया प्रसाद अग्रवाल, जयप्रकाश शिवदासानी प्रत्येक के द्वारा 01-01 लाख रुपए का अनुदान दिया गया है। अमरकंटक क्षेत्र प्रकृति द्वारा प्रदत्त विविधताओं एवं विशेषताओं से परिपूर्ण है जो पर्यटकों को आकर्षित करने में सक्षम है। इन विशेषताओं को जन जन तक पहुँचा क्षेत्र को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित कर स्थानीय जनजाति समुदाय के लोगों हेतु रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की मंशा है। क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु अमरकंटक नर्मदा महोत्सव के सफल आयोजन हेतु समाज सेवियों प्रबुद्ध जनो से सहयोग प्रदान करने की कलेक्टर अनूपपुर ने अपील की है। सभी इच्छुक सम्मानीय जन अपनी सहयोग राशि सीधे अमरकंटक नर्मदा महोत्सव हेतु बनाए गए विशेष खाते में जमा कर सकते हैं।

खाते की जानकारी

अमरकंटक नर्मदा महोत्सव
 A/c - 38897166441
IFSC code 0004674  ब्रांच - अमरकंटक
 
इसके अतिरिक्त सहयोग राशि अथवा चेक कार्यालयीन समय में कलेक्टर कार्यालय अनूपपुर, अनुविभागीय दंडाधिकारी कार्यालय पुष्पराजगढ़ एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी कार्यालय अमरकंटक में जमा की जा सकती है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com