-->

Breaking News

तुलसी महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

तुलसी महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979

 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर द्वारा 02 दिसम्बर को तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में ’’विश्व एड्स‘‘ दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव भू-भास्कर यादव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे, जिला चिकित्सालय अनूपपुर के डाॅ. आर.पी. सोनी, महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. परमानन्द तिवारी, प्राध्यापकगण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं से एड्स के सम्बन्ध में प्रश्न किये गये, जिनके उत्तर छात्र-छात्राओं द्वारा दिया गया।   कार्यक्रम में भू-भास्कर यादव ने कहा कि युवा पीड़ी को इस विषय में जागरूक होने की बहुत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इसके संबंध में वह अपने गांवों एवं आसपास के लोगों को भी जानकारी दे। डाॅ. सोनी द्वारा एड्स के बचाव के संबंध में क्या-क्या सावधनियां बरतनी चाहिए और एड्स के संबंध में फैली हुई भ्रांतिया क्या-क्या है एवं एड्स किन-किन कारणों से फैलता है, इसके संबंध में अवगत कराया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय से एक जागरूकता रैली भी निकाली गई। रैली के माध्यम से एड्स के प्रति जनसामान्य को जागरूक किया गया।


No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com