ग्राम बसनिहा से मां नर्मदा अन्न यात्रा निकाल कर अन्न दान का किया गया संग्रह
ग्राम बसनिहा से मां नर्मदा अन्न यात्रा निकाल कर अन्न दान का किया गया संग्रह
अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979
मां नर्मदा के पावन स्थल अमरकंटक में मां नर्मदा जयंती पर आयोजित तीन दिवसीय नर्मदा जयंती महोत्सव जो 31 जनवरी से प्रारंभ होकर 02 फरवरी तक चलेगा। जिसमें देश के सुप्रसिद्ध गायक कलाकार अपनी रंगारंग प्रस्तुति देंगे साथ ही क्षेत्रीय संस्कृति लोक कला शैला रीना करमा छत्तीसगढ़ी नृत्य का आयोजन किया जाना है उसी तारतम्य में महोत्सव को एक नया स्वरूप देकर मनाए जाने हेतु 30 दिसम्बर को पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह, अनुविभागीय अधिकारी पुष्पराजगढ़ ऋषि सिंघई, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ ए.पी. सिंह द्वारा ग्राम बसनिहा से मां नर्मदा अन्न यात्रा निकाल कर अन्न दान संग्रह किया गया। संग्रहित अन्न से 5100 कन्याओं को कन्या भोज कराया जाएगा। इस अवसर पर विधायक फुन्देलाल सिंह द्वारा अपील की गई कि इस पावन पर्व की जयंती में आप सभी अन्न, धन दान कर सहयोग कर पुण्य लाभ ले। उन्होंने बताया कि यह यात्रा पुष्पराजगढ़ के समस्त 119 ग्राम पंचायतों में जाकर अन्न संग्रह करेंगे। इस अवसर पर जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के उपाध्यक्ष संतोष पाण्डेय, जनपद सदस्य मीरा, भोला प्रसाद गुप्ता, बिहारी लाल गुप्ता, डाॅ. राज तिवारी, अशोक पाण्डेय, डी.एस. भदौरिया, पुष्पेन्द्र रजक, सरपंच, सचिव गांव के गणमान्य नागरिक, ग्रामवासी उपस्थित थे। मुख्य मार्ग पर स्थापित शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर अन्न यात्रा का शुभारंभ किया गया। ग्राम बसनिहा में नर्मदा अन्न दान यात्रा के माध्यम से 9100 रुपए नगद एवं 02 क्विंटल चावल एकत्रित हुआ।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com