कोरोना रोकथाम हेतु दल गठित 3 षिफ्टो में लगाई गई ड्यूटी
कोरोना रोकथाम हेतु दल गठित
3 षिफ्टो में लगाई गई ड्यूटी
प्रदीप मिश्रा-8770089979शहडोल - कलेक्टर एवं जिला दण्ड़ाधिकारी डाॅ0 सतेन्द्र सिंह द्वारा कोरोना रोकथाम के लिए दल गठित कर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है। प्रथम षिफ्ट प्रातः 08.00 बजे से दोपहर 04.00 बजे तक प्रथम षिफ्ट संचालित होगी। जिसके नोड़ल अधिकारी महिला एवं बाल विकास एवं कार्यक्रम अधिकारी श्री मनोज लरोकर होंगे, जिनका मोबाईल नम्बर 9424366606 है। प्रथम षिफ्ट मंे डाॅ0 अंजली सिंह कंवर मेडिकल आॅफिसर सामुदायक स्वास्थ्य केन्द्र बुढ़ार, श्री अर्जुन पटेल सहायक प्रबंधक ई-गवर्नेस सोहागपुर, श्री कमलेष मरावी डाटा एन्ट्री अॅपरेटर सामुदायिक स्वास्थ्य जयसिंहनगर, श्री सहिद अंसारी डाटा एन्ट्री आॅफरेटर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंहपुर एवं श्री सुभाष तिवारी डाटा एन्ट्री आॅफरेटर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द बुढ़ार शामिल है। इसी प्रकार द्वितीय षिफ्ट सायं 04.00 बजे से रात्रि 12.00 बजे तक द्वितीय षिफ्ट संचालित होगी। जिसके नोड़ल अधिकारी परियोजना अधिकारी जिला पंचायत शहडोल श्री पी0 सातपुते होंगे, जिनका मोबाईल नम्बर 9424665726 है। द्वितीय षिफ्ट मंे डाॅ0 अविनाष सिंह कंवर मेडिकल आॅफिसर सामुदायक स्वास्थ्य केन्द्र सोहागपुर, श्री कपिलदेव मिश्रा प्रषिक्षक ई-दक्ष केन्द्र शहडोल, श्री संजीव तिवारी डाटा एन्ट्री अॅापरेटर जनपद पंचायत जयसिंहनगर, श्री माइकल डेनियल डाटा एन्ट्री आॅफरेटर जिला पंचायत शहडोल एवं श्री तास्कीम खान डाटा एन्ट्री आॅफरेटर सामाजिक न्याय विभाग शहडोल शामिल है तथा इसी प्रकार तृतीय षिफ्ट रात्रि 12.00 बजे से प्रातः 08.00 बजे तक तृतीय षिफ्ट संचालित होगी। जिसके नोड़ल अधिकारी जिला योजना एवं संख्यकीय अधिकारी श्री डी0के0 अहिरवार होंगे, जिनका मोबाईल नम्बर 8085038333 है। तृतीय षिफ्ट मंे डाॅ0 विवेक सिंह मेडिकल आॅफिसर सामुदायक स्वास्थ्य केन्द्र गोहपारू, श्री हेमंत चतुर्वेदी सहायक प्रबंधक ई-गवर्नेष गोहपारू, श्री विनोद पटेल डाटा एन्ट्री आापरेटर जनपद पंचायत सोहागपुर, श्री प्रदीप कुमार मिश्रा डाटा एन्ट्री आॅफरेटर जिला षिक्षा केन्द्र शहडोल एवं श्री नरेष चैधरी डाटा एन्ट्री आॅफरेटर जिला षिक्षा केन्द्र शहडोल कोरोना वायरस संक्रमण रोकने मंे अपने उत्तरदायित्वो का निर्वहन करेंगे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com