-->

Breaking News

एक अप्रैल से रेडिय¨ पर शैक्षिक प्रसारण विद्यार्थिय¨ं क¨ घर पर अध्ययन जारी रखने की सलाह

एक अप्रैल से रेडिय¨ पर शैक्षिक प्रसारण

विद्यार्थिय¨ं क¨ घर पर अध्ययन जारी रखने की सलाह


 प्रदीप मिश्रा-8770089979
अनूपपुर / प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती रश्मि अरुण शमी ने विद्यार्थिय¨ं के पालक¨ं से अपेक्षा की है कि अध्ययन की निरंतरता की दृष्टि से  वे लाॅक डाउन अवधि में विद्यार्थिय¨ं क¨ घर पर नियमित अध्ययन करने के लिये प्रेरित करें। उन्ह¨ंने कहा कि पालक सुनिश्चित करें कि कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थी अपनी हिंदी अ©र अंग्रेजी की पुस्तक से प्रतिदिन कम से कम 1 पेज पढ़ें अ©र 1 पेज लिखें। कक्षा 1 से 3  तक के विद्यार्थी स्लेट पर अ©र 4 से 12  तक के विद्यार्थी पुरानी काॅपिय¨ं में लेखन कार्य कर सकते हैं। इस द©रान कक्षा 3 से 5  तक के विद्यार्थी 15 तक के पहाड़े दुहरायें अ©र याद करें। इसी प्रकार कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थी न्यूनतम 20 तक के पहाड़े कंठस्थ करें।
प्रमुख सचिव श्रीमती रश्मि अरूण शमी ने बताया है कि सभी विद्यार्थी अपने अध्ययन के द©रान आने वाली कठिनाइय¨ं क¨ व्हाट्सएप अथवा फ़¨न पर अपने शिक्षक¨ं से साझा कर मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। उन्ह¨ंने बताया कि लाॅक डाउन अ©र शाला अवकाश के दिन¨ं में अध्ययन की निरंतरता के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा 1 अप्रैल से आकाशवाणी से शैक्षिक प्रसारण प्रारंभ किया जा रहा है।  यह कार्यक्रम स¨मवार से शनिवार तक र¨जाना सुबह 11 बजे से द¨पहर 12 बजे तक प्रसारित ह¨गा। इससे विद्यार्थी रेडिय¨ के माध्यम से घर पर भी नियमित अध्ययन कर सकेंगे। यह शैक्षिक रेडिय¨ कार्यक्रम आकाशवाणी के प्रदेश स्थित सभी प्राथमिक प्रसारण केन्द्र¨ं अ©र विविध भारती केन्द्र¨ं से एक साथ प्रसारित ह¨गा। इसके साथ ही शिक्षक¨ं अ©र पालक¨ं के व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाये गए हैं। इन ग्रुप्स में समय-समय पर कक्षावार अ©र विषयवार र¨चक वीडिय¨ अपल¨ड किए जाएंगे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com