-->

Breaking News

एसएमएस में उल्लेखित तिथि एवं समय पर ही किसान पहुँचे सम्बंधित मंडी - कलेक्टर उपार्जन केंद्रो में सोशल डिस्टन्सिंग मापदंड सुनिश्चित करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश 15 अप्रैल से शुरू होगी रबी उपार्जन की प्रक्रिया

एसएमएस में उल्लेखित तिथि एवं समय पर ही किसान पहुँचे सम्बंधित मंडी - कलेक्टर

उपार्जन केंद्रो में सोशल डिस्टन्सिंग मापदंड सुनिश्चित करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश

15 अप्रैल से शुरू होगी रबी उपार्जन की प्रक्रिया

अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी विपिन पटेल को निर्देशित किया है कि बुद्धवार 15 अप्रैल से शुरू हो रहे रबी उपार्जन हेतु किसानों को मंडी में एसएमएस के माध्यम से ही बुलाया जाये। साथ ही उपार्जन केंद्रों की स्थापना तथा मंडियों की व्यवस्था ऐसी हो जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग मापदंडों का कडाई से पालन हो। आपने किसानो से निर्धारित दिवसों एवं समय पर ही उपार्जन हेतु उपार्जन केंद्र आने की अपील की है। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि रबी उपार्जन हेतु 1 अप्रैल से जिले के आठ उपार्जन केंद्रों में गेहूं की खरीदी प्रारंभ होगी, कोरोना संक्रमण के प्रभाव से बचाव हेतु समितियों में आवश्यक प्रबंध रखे जाएंगे। आपने कृषकों से अपील की है कि निर्धारित तिथि एवं समय पर ही मंडी आए साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग मापदंडों का अनिवार्य रूप से पालन कराएँ। लॉकडाउन को दृष्टिगत रखते हुए यह अपेक्षित है कि वे एसएमएस साथ रखें, एवं पूछे जाने पर सहर्ष दिखाएँ, आपने कहा किसी भी प्रकार की असुविधा अथवा संशय होने पर कृषक बंधु सम्बंधित मंडी प्रबंधक अथवा जिला स्तरीय कंट्रोल रूम नम्बर 07659-222563 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com