-->

Breaking News

15 अप्रैल से चालू होगा रबी उपार्जन एसएमएस प्राप्त होने पर ही किसान निर्धारित समय एवं तिथि पर आएँ मंडी - कलेक्टर समस्त उपार्जन केंद्रो में सोशल डिस्टेंसिंग मानकों का हो अनिवार्य रूप से पालन उपार्जन केंद्र प्रभारी भी कृषकों को करेंगे सूचित कृषकों को अकेले आने की दी गयी है हिदायत पुलिस द्वारा एसएमएस प्राप्त किसानो को ही दी जाएगी उपार्जन केंद्र तक जाने की अनुमति

15 अप्रैल से चालू होगा रबी उपार्जन

एसएमएस प्राप्त होने पर ही किसान निर्धारित समय एवं तिथि पर आएँ मंडी - कलेक्टर

समस्त उपार्जन केंद्रो में सोशल डिस्टेंसिंग मानकों का हो अनिवार्य रूप से पालन

उपार्जन केंद्र प्रभारी भी कृषकों को करेंगे सूचित

कृषकों को अकेले आने की दी गयी है हिदायत

पुलिस द्वारा एसएमएस प्राप्त किसानो को ही दी जाएगी उपार्जन केंद्र तक जाने की अनुमति

अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा / 8770089979

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने आज 15 अप्रैल से शुरू हो रहे रबी उपार्जन हेतु किसानों को मंडी में एसएमएस के माध्यम से ही बुलाए जाने के निर्देश दिए हैं। आपने उपार्जन केंद्रों तथा मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग मापदंडों का कडाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। आपने किसानो से निर्धारित दिवसों एवं समय पर ही उपार्जन केंद्र आने की अपील की है, साथ ही यह भी कहा है कि कृषक सम्बंधित एसएमएस साथ रखें एवं पुलिस द्वारा पूछे जाने पर सहर्ष दिखाएँ। किसान भाई खरीदी केंद्रों पर फेस मास्क अथवा चेहरे पर गमछा या रुमाल बांधकर अवश्य आएं। कलेक्टर श्री ठाकुर ने राज्य शासन के निर्देशानुसार समितियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि उपार्जन केन्द्र पर केवल एसएमएस प्राप्त किसानों से ही उपज की तौल की जाए ताकि केन्द्र पर अधिक भीड़ न हो। एक उपार्जन केन्द्र पर गेहूं की तुलाई हेतु प्रारंभ में 06 किसानों को एसएमएस प्रतिदिन प्रेषित किये जाएँगे, जिसमें प्रथम पाली (समय प्रातरू 10रू00 बजे से 01रू30) 03 एवं दवितीय पाली (समय अपरान्ह 02रू00 से 05रू30) में 03 किसानों की उपज की तौल की जाएगी। लघु एवं सीमांत कृषकों को प्राथमिकता देते हुए एनआईसी भोपाल द्वारा एसएमएस प्रेषित किये जाएंगे। एसएमएस प्राप्त किसानों के नाम एवं मोबाइल नंबर उपार्जन केन्द्र के लॉगिन में प्रदर्शित कराये गये है। उपार्जन केन्द्र प्रभारी द्वारा एसएमएस प्राप्त किसानों के मोबाइल पर फोन कर उपज विक्रय करने तथा केन्द्र पर अकेले उपस्थित होने एवं वृद्ध बच्चों/अस्वस्थ जनों को उपार्जन केन्द्र पर न लाने की सूचना देंगे। ग्रामीण क्षेत्र के उपार्जन केन्द्र प्रभारियों द्वारा एसएमएस प्राप्त किसानों की सूची पटवारी/पंचायत सचिव/रोजगार सहायक को उपलब्ध कराई जावे तथा उनके माध्यम से एसएमएस प्राप्त किसान ही उपज विक्रय करने हेत् उपार्जन केन्द्र पर आवें, एवं शेष किसानों को एसएमएस प्राप्त होने पर ही उपज विक्रय करने हेतु उपार्जन केन्द्र पर जाने की समझाइश दी जावे। उपार्जन केन्द्रों पर जाने हेतु मात्र उन किसानों को ही अनुमति दी जाएगी, जिनके मोबाईल पर खाद्य विभाग द्वारा उस दिन आने की सूचना भेजी गई हो। उपार्जन केन्द्रों पर जाने के मार्गों पर पुलिस प्रशासन द्वारा जाँच की जाएगी।यदि किसी कारण से कृषक निर्धारित तिथि को उपार्जन केन्द्र पर नहीं पहुंच पाते है, तो उन्हें शीघ्र ही पुनः अवसर दिया जावेगा। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए हैं कि उपार्जन केन्द्र निर्धारित समय एवं नियमित रूप से संचालित करें, ताकि किसान को अपनी उपज की तौल हेतु अधिक समय तक केन्द्र पर इंतजार न करना पड़े। उपार्जन केन्द्र पर आने वाले किसानों तथा केन्द्र पर कार्यरत कर्मचारियों के मध्य न्यूनतम 3 मीटर की दूरी बनाए रखने हेतु अवगत कराया जाए। स्कंध की गुणवत्ता परीक्षण एवं कृषक तौल पर्ची/बिल जारी करने वाले कर्मचारियों/आपरेटर के पास एक समय में एक से अधिक किसान उपस्थित न हो। इसके लिये काउंटर के सामने 3-3 मीटर की दूरी पर चूने के गोले बनाए जाए। गुणवत्ता परीक्षक, नोडल अधिकारी, उपार्जन प्रभारी, आपरेटर एवं हम्मालों द्वारा मास्क का उपयोग आवश्यक रूप से किया जावे तथा इनके हाथ सेनेटाइजर अथवा साबुन से समय-समय पर साफ कराए जाए। जिले के डीएमओ/ डीएम एमपीएससीएससी इस हेतु स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर वांछित संख्या में मास्क प्राप्त करें। यह सावधानियां भण्डारण केन्द्रों पर भी रखी जावे। किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन का कार्य निर्बाध रूप से सुनिश्चित करने हेतु उपार्जन केन्द्रों की वल्नरबिलिटी की मेपिंग कर आवश्यकतानुसार उपार्जन केन्द्रों पर विशेष पुलिस बल लगाया जाए। उपार्जन में तकनीकी समस्या आने पर डीआईओ एनआईसी के माध्यम से त्वरित निराकरण कराया जाए। उल्लेखनीय है कि रबी उपार्जन हेतु 15 अप्रैल से जिले के आठ उपार्जन केंद्रों में गेहूं की खरीदी प्रारंभ होगी। जिला खाद्य अधिकारी विपिन पटेल ने बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रभाव से बचाव हेतु समितियों में आवश्यक प्रबंध रखे जाएंगे। आपने कृषकों से अपील की है कि निर्धारित तिथि एवं समय पर ही मंडी आए साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग मापदंडों का अनिवार्य रूप से पालन कराएँ।


No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com