-->

Breaking News

कोरोना काल मे अघोषित बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान मेंटेनेंस के नाम पर हरे वृक्षों का कत्लेआम

कोरोना काल मे अघोषित बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान  

मेंटेनेंस के नाम पर हरे वृक्षों का कत्लेआम


अनूपपुर।प्रदीप मिश्रा -8770089979

  इन दिनों कोरोना महामारी से देश व प्रदेश के शासन प्रशासन एवं हर एक व्यक्ति पुर जोर लड़ाई लड़ रहा है वही विधुत विभाग द्वारा अघोषित बिजली कटौती किये जाने पर बिजली उपभोक्ताओं में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है आपको बता दें कि म.प्र.पूर्व क्षेत्र अंतर्गत अनूपपुर जिले के चचाई, अनूपपुर एवं जैतहरी वितरण केंद्रों के ग्रामीण क्षेत्रों में रोजाना तीन से चार घंटे मेंटनेंस के नाम पर बिजली कटौती की जा रही है जबकि पड़ताल किये जाने पर पता चला कि विभाग के उच्च अधिकारियों के आदेश पर विधुत लाइनों के समीप सटे पेड़ो की कटाई के नाम पर हरे भरे वृक्षों का कत्लेआम किया जा रहा है जिसका न तो वन विभाग से कोई लिखित परमिशन लिया गया है और न ही विधुत विभाग के द्वारा निर्धारित समयानुसार विधुत अवरोध बंद किये जाने को लेकर किसी अखबारों में पूर्व में सूचना दी गई है बताते चले कि एक ओर जहां शासन प्रशासन द्वारा कड़े निर्देश जारी कर क्षेत्र के अंतर्गत सभी को अपने अपने घरों में ही रहने को आदेशित किया गया है वही अघोषित विधुत कटौती किये जाने पर इस भीषण गर्मी में बिजली उपभोक्ता घर से बाहर निकले को मजबूर हो रहा है जिसका खामियाजा आम जनता या बिजली उपभोक्ताओं को 144 धारा के उल्लंघन किये जाने पर 188 धारा के अंतर्गत कानून व्यवस्था बिगाड़ने के आरोप में आरोपी साबित होने पर मजबूर किया जा रहा है जिस कारण शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के बिजली उपभोक्ताओं में भारी असंतोष व्याप्त है|

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com