-->

Breaking News

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण भानपुर समिति के जर्जर भवन के डिस्पोजल एवं सामतपुर के कृषक सेवा केन्द्र में गेंहू खरीद करने के दिए निर्देष

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण

भानपुर समिति के जर्जर भवन के डिस्पोजल एवं सामतपुर

के कृषक सेवा केन्द्र में गेंहू खरीद करने के दिए निर्देष

शहडोल / प्रदीप मिश्रा - 8770089979

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ0 सतेन्द्र सिंह तथा पुलिस अधीक्षक श्री सतेंद्र शुक्ल ने आज सोहागपुर तहसील के ग्राम भानपुर एवं सामतपुर आदि ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर किसानों के उत्पादित गेहू के भण्डारण एवं खरीदी केन्द्रो का जायजा लिया। ग्राम भानपुर में कलेक्टर ने आदिम जाति सेवा सहकारी समिति  में पहुचकर वहां के प्रबंधक से गेहू खरीदी के संबंध में जानकारी ली। बताया गया कि यहाॅ पर पूर्व में बनाया गया सहकारी समिति का भवन जर्जर हो जाने के कारण पास में बने निजी भवन पर किराये से लगाया जा रहा है। कलेक्टर ने उपार्जित गेहू के तौलाई करने एवं रख रखाव की समुचित व्यवस्था नही होने पर पुराने जर्जर भवन को डिस्पोज कर मैदान को सुव्यवस्थित कराने एवं शासकीय जमीन की नापाई जोकाई कराकर आहाता बनवाने के निर्देष दिए। कलेक्टर ने अस्सिटेंट इंजीनियर पीडब्लूडी को स्थल से ही दूरभाष पर ही निर्देषित किया कि इस जर्जर भवन का मौका मुहायना कर नियमानुसार डिस्पोज कराने की कार्यवाही तत्काल करें। इस मौके पर बताया गया कि सामतपुर में कृषक सेवा केन्द्र कई माह से निर्माण होकर खाली पड़ा हुआ है तथा निर्माण एजेंसी द्वारा अभी हैण्ड ओवर नही किया गया। कलेक्टर ने पास ही मंे बने कृषक सेवा केन्द्र सामतपुर के भवन व भण्ड़ारण कैप आदि का अवलोकन किया तथा निर्माण एजेंसी को तत्काल चाबी सौपने एवं कृषक सेवा केन्द्र मंे पर्याप्त व्यवस्थाएॅ एवं जगह होने पर वही गेहूॅ खरीदी करने के निर्देष सहकारी समिति के प्रबंधक को दिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 ओपी चैधरी, जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री कमलेष टाण्डेकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com