-->

Breaking News

कोरोना से बचाव हेतु आयुष विभाग द्वारा जारी एडवाईजरी के अनुसार किया जा रहा है प्रतिरोधक औषधियों का वितरण आयुष चिकित्सा पद्धति के माध्यम से रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि से बचाव में मिलेगा लाभ

कोरोना से बचाव हेतु आयुष विभाग द्वारा जारी एडवाईजरी के अनुसार किया जा रहा है प्रतिरोधक औषधियों का वितरण

आयुष चिकित्सा पद्धति के माध्यम से रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि से बचाव में मिलेगा लाभ

अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979

संचालनालय आयुष विभाग मप्र द्वारा प्रदेश के नागरिको को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु एडवाईजरी जारी की गयी है। शासकीय आयुष संस्थानो को आम नागरिकों को कोरोना वायरस सम्बंधी सुरक्षात्मक उपाय बताने के निर्देश के साथ विभिन्न संक्रमण के प्रति प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि हेतु दवाओं के वितरण के निर्देश दिए गए हैं। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु आयुष विभाग अनूपपुर द्वारा आयुर्वेदिक, होम्योपैथी एवं यूनानी पद्धति की चिकित्सा विधि द्वारा प्रतिरोधक दवाओं की खुराक आमजन को दी जा रही है।
जारी एडवाईजरी के अनुसार आयुर्वेदिक रोग प्रतिरोधक चिकित्सा अंतर्गत संशमनी वटी 500 मिग्रा दिन में 2 बार 15 दिन तक गर्म पानी से लेने, आयुष 64 की 2 गोली दिन में 2 बार लें, अणु तैल का प्रतिमर्श नश्य प्रतिदिन सुबह प्रयोग करना, षडंग पानीय (मुस्ता, परपट, उशीर, चंदन, उदीच्य, शुंठी) 01 लीटर पानी में इनका 10 ग्राम पाउडर डालकर उबालें आधा शेष रहने पर प्यास लगने पर गुनगुना पीना, त्रिकूट पाउडर 5 ग्राम, तुलसी 3 से 5 पत्तियाँ 1 लीटर पानी में डालकर उबालें, आधा शेष रहने पर पीने से रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है।
इसके साथ ही होम्योपैथी रोग प्रतिरोधक चिकित्सा अंतर्गत आर्सेनिक एल्बम 30 को प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि हेतु प्रभावी माना गया है। यूनानी रोग प्रतिरोधक चिकित्सा अंतर्गत वेहीदाना 3 ग्राम, उन्नाब 5 दाना, सपिस्तान 9 दाना 250 एम.एल पानी में डालकर आधा शेष रहने तक उबालकर औषधियों का काढ़ा (जोशंदा) बनाकर पीने से रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है। आयुष विभाग द्वारा नागरिकों को सलाह दी गयी है कि नमस्ते कर अभिवादन करें, व्यक्तिगत स्वच्छता बनाये, साबुन व पानी से हाथों को 20 सेकंड तक धोएँ, सार्वजनिक स्थानों पर यात्रा करते समय मास्क का प्रयोग करें। ताजे बने हुये एवं पौष्टिक एवं संतुलित आहार का सेवन करें। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने हेतु प्रतिदिन योग एवं प्राणायाम करें। सर्दी, खांसी व छींक आने पर मुंह व नाक को रूमाल या टीशू पेपर से ढक लें।


No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com