-->

Breaking News

लाॅक डाउन के मद्देनजर जिले के समाजसेवियों की बैठक सम्पन्न

लाॅक डाउन के मद्देनजर जिले के समाजसेवियों की बैठक सम्पन्न

शहडोल / प्रदीप मिश्रा - 8770089979

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभागार में समाजसेवियों की बैठक लेकर कोरोना वायरस (कोविड़-19) के संक्रमण से बचाव हेतु जिले मंें चल रहें लाॅक डाउन के मद्देनजर विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे मंे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लाॅक डाउन की अवधि आगामी 3 मई तक बढा दी गई है तथा नवीन निर्देषों के तहत सार्वजनिक स्थलो पर थूकना या गंदगी करना तथा दिए गए दिषा-निर्देषों के उल्लघन पायें जाने पर 200 रूपये का जुर्माना लगाया जायेगा। साथ ही 2 वर्ष तक के कारावास की सजा का भी प्रावधान है। इसी प्रकार किसी व्यक्ति द्वारा अपवाहे फैलाने या झूठा प्रचार कर गलत खबरे व्हाट्सएप या मोबाइज मंे जारी करने पर भी उक्त दण्ड़ का भागी बनना पडे़गा।  बैठक मंे कलेक्टर ने जिले मंे राज्य सरकार तथा जिला प्रषासन द्वारा विभिन्न सुविधाओं जैसे खाद्यान्न वितरण, बैगा मुखिया प्रमुख, पेंषन भोगी, मध्यान भोजन आदि के संबंध मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा जिला प्रषासन द्वारा राषन किट्स एवं समाजसेविओं द्वारा राषन किट्स के साथ ही पकापाकाया भोजन के पैकेट्स आदि पर्याप्त मात्रा मंे वितरण किया जा रहा है।
        इस मौक पर पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र शुक्ल ने कहा कि लाॅक डाउन की अवधि 3 मई 2020 तक बढ़ाये जाने के फलस्वरूप से बिना किसी उद्देष्य के अनावष्यक रूप से कोई व्यक्ति इधर उधर घूमता पाया गया तो नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि जिन संस्थानों को छूट दी गई है, उनका दायित्व होगा कि वे अपने संस्थानों मंे सोषल डिस्टेंसिंग आदि का पालन कराना सुनिष्चित करें अन्यथा की स्थिति मंे वे भी दण्ड के भागी होंगेे। उन्होंने कहा कि समाज के सभी प्रबुद्धजनो का दायित्व है कि वे बाहर से आने वाले हर व्यक्ति की जानकारी जिला प्रषासन एवं चिकित्सकीय संस्थानों को दें, उनकी समुचित जाॅच कराएॅ ताकि अपना जिला सुरक्षित बना रहे। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रषासन आम जनता की सुरक्षा हेतु कार्य कर रही है तथा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने हेतु सर्तकता का पालन करा रही है। इस कार्य मंे सभी का सहयोग बनाएॅ रखना आम जनता का दायित्व है। इस मौके नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे, अध्यक्ष नगर पंचायत बुढ़ार श्री कैलाष विसनानी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जायसवाल, अपर कलेक्टर द्वय श्री अषोक ओहरी एवं श्री मिलिन्द नागदेवे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 ओ0पी0 चैधरी, सिविल सर्जन डाॅ0 बारिया, श्री इन्द्रजीत छावड़ा, डाॅ0 बाल्मीक गौतम, सिकंदर खान सहित अन्य समाजसेवी प्रमुख उपस्थित थे।                                                                    


No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com