-->

Breaking News

भोपाल से आए 39 श्रमिकों की हुई स्वास्थ्य जाँच, भेजा गया क्वॉरंटीन सेंटर

भोपाल से आए 39 श्रमिकों की हुई स्वास्थ्य जाँच, भेजा गया क्वॉरंटीन सेंटर

अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979

अनूपपुर जिले के ऐसे श्रमिक जो अन्य जिलों राज्यों में हैं, उन्हें उनके गृह जिले भेजे जाने हेतु शासन स्तर से व्यवस्थाएँ की गयी हैं। उक्त के अनुक्रम में आज 4 मई को भोपाल से पुष्पराजगढ़ अंचल के मूल निवासी 39 श्रमिकों का समूह अनूपपुर पहुँचा जहाँ प्रारम्भिक जाँच के उपरांत उन्हें राजेंद्रग्राम भेजा गया। राजेंद्रग्राम में सभी श्रमिकों की स्वास्थ्य दल द्वारा नॉन कॉंटैक्ट थर्मामीटर से मेडिकल स्क्रीनिंग की गयी एवं जान कारियाँ रिकार्ड की गयी  इसके पश्चात स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के आधार पर श्रमिकों को खाँटी, दमहेड़ी एवं कोयलारी में स्थित क्वॉरंटीन सेंटर में संस्थागत क्वॉरंटीन हेतु भेजा गया। जहाँ पर श्रमिकों की स्वास्थ्य दल द्वारा निगरानी की जाएगी एवं निर्देशानुसार यादृच्छिक रूप से सैम्पल जाँच हेतु लिए जाएँगे एवं जाँच रिपोर्ट आने के पश्चात स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। इससे पहले श्रमिकों के समस्त समूह को विधिवत रूप से वाहन से उतारा गया उन्हें पंक्तिबद्ध बैठाकर नाश्ता कराया गया एवं एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डेहरिया, तहसीलदार टी॰आर॰ नाग, नायब तहसीलदार आदित्य द्विवेदी सहित स्वास्थ्य दल द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियों एवं उपायों की विस्तार से जानकारी दी गयी एवं उनके अनुपालन हेतु प्रेरित किया गया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com