खरीफ पूर्व वैज्ञानिक खेती के बारे में बहु-उपयोगी जानकारी प्रदान की आईजीएनटीयू के केवीके ने कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ परिचर्चा का सीधा प्रसारण देखा
खरीफ पूर्व वैज्ञानिक खेती के बारे में
बहु-उपयोगी जानकारी प्रदान की
आईजीएनटीयू के केवीके ने कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया
किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ परिचर्चा का सीधा प्रसारण देखा
अमरकटंक / प्रदीप मिश्रा - 8770089979
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में स्थित कृषि विज्ञान केंद्र, अनूपपुर के वैज्ञानिकों ने बुधवार को कृषक संगोष्ठी आयोजित कर खरीफ पूर्व वैज्ञानिक खेती के बारे में बहु-उपयोगी जानकारियां प्रदान की। इस अवसर पर किसानों ने क्षेत्र में खेती में आ रही चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए वैज्ञानिकों का मार्गदर्शन प्राप्त किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों के साथ हुए संवाद का सीधा प्रसारण भी किया गयज्ञं केवीके प्रमुख और वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. एस.के. पांडे के निर्देशन में वैज्ञानिकों की टीम ने किसानों को प्रमुख रूप से खरीफ पूर्व फसल की सुरक्षा के बारे में बताया। इसमें कृषिगत उपायों के अंतर्गत ग्रीष्मकालीन गहरी जुताई, फसल चक्र, बीजोपचार, बुवाई का सही समय, प्रपंच फसलें, समन्वित पोषक तत्व प्रबंधन, समन्वित खरपतवार प्रबंधन, जैविक उपायों में मित्र कीटों का संरक्षण, लाभदायक सूक्ष्म जीवों का संरक्षण, जैविक कीटनाशकों और फफूंद नाशकों का प्रयोग एवं रासायनिक उपायों से कीटों को खत्म करने की जानकारी प्रदान करना शामिल था। कुलपति प्रो. टी.वी. कटटीमनी ने वैज्ञानिकों का आह्वान किया कि वे किसानों की आय को बढ़ाने के लिए हर संभव मदद प्रदान करें। कार्यक्रम में किसानों ने अमरकटंक क्षेत्र में खेती में आ रही चुनौतियों विशेषकर उन्नत बीज की कमी और जैविक खाद बनाने की जानकारी प्रदान करने का अनुरोध किया गया। इस पर केवीके ने इन विषयों पर विस्तृत कार्यशालाएं आयोजित करने का आश्वासन दिया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों के साथ परिचर्चा को भी किसानों के सम्मुख सीधा प्रसारित किया गया। इसमें प्रधानमंत्री ने किसानों से वैज्ञानिक खेती और उन्नत खेती उपकरणों का प्रयोग कर आय बढ़ाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया गया। प्रसारण को देखने के बाद किसान खेती को लेकर काफी आशान्वित और प्रोत्साहित दिखाई दिए। कार्यक्रम के आयोजन में केवीके की ओर से डॉ. अनीता ठाकुर, संदीप चैहान, योगेश कुमार, अनिल कुर्मी, सुनील कुमार राठौड़, सूर्यकांत नागरे, संदीप कुमार आदि का योगदान रहा।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com