-->

Breaking News

राज केबल के समस्त उपभोक्ताओं को आवश्यक सूचना राजकेबल के पूर्व कर्मचारी शिव विश्वकर्मा से किसी प्रकार का न करें लेनदेन

राज केबल के समस्त उपभोक्ताओं को आवश्यक सूचना राजकेबल के पूर्व कर्मचारी शिव विश्वकर्मा से किसी प्रकार का न करें लेनदेन

अनूपपुर - अनूपपुर जिले में संचालित राजकेबल नेटवर्क अपने समस्त उपभोक्ताओं को हमेशा से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास में रहा है परंतु कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कई बार मनोरंजन सुविधा को बाधित करने का प्रयास किया गया फिर भी लगतार प्रयासों से राजकेबल आप तक मनोरंजन सेवाएं लगातार पहुंचा रहा है
राज केबल के संचालक के बताए अनुसार अनूपपुर में पूर्व में कार्यरत शिव विश्वकर्मा को राजकेबल नेटवर्क से बाहर कर दिया गया है ,लगातार उपभोक्ताओं से बत्तमीची से बात करने,बिना कंपनी के जानकारी के पैसे वसूल कर रख लेने,यहां तक कि कुछ दिनों पूर्व कंपनी की रसीद बुक चोरी कर वसूली करने का कार्य भी शिव विश्वकर्मा के द्वारा कार्य चोरी चोरी किया जाता रहा और उपभोक्ताओं का पैसा राजकेबल तक नही पहुंच रहा था जिसकी जानकारी प्रबंधन को लगी और जब उपभोक्ता अपनी रसीद बुक दिखाता तो उसमें शिव विश्वकर्मा द्वारा रसीद काट कर पैसा लेना पाया गया इन सब वजहों से राजकेबल नेटवर्क द्वारा शिव विश्वकर्मा को काम से निकाल दिया गया है थाने में इसकी शिकायत महज इसलिए नही की गई क्यों कि ये राज केबल का कर्मचारी था और इसके द्वारा नुकसान राजकेबल का किया गया इसलिए मानवता के आधार पर पुलिस को न सौंपते हुए महज काम से निकाल गया और अब शिव विश्वकर्मा का राजकेबल नेटवर्क से कोई लेना देना नही है अतः अनूपपुर के समस्त उपभोक्ता ध्यान दें शिव विश्वकर्मा नामक युवक से आप किसी तरह का कोई लेंन देंन न करें और न ही किस तरह की समस्या की शिकायत करें आप राजकेबल के कम्प्लेन नम्बरों पर ही संपर्क करें  और आप सभी उपभोक्ता ध्यान दें पिछले कुछ दिनों से राजकेबल की तार काटना तार चोरी करना लगातार हो रहा है जिसके पीछे भी शिव विश्वकर्मा का हाँथ होने की आशंका है और अगर आने वाले समय मे इस तरह की घटना दोबारा दोहराई जाती है तो इसकी समस्त जिम्मेदारी शिव विश्वकर्मा और उसके साथ के लोगों की होगी और पुलिस तत्परता से कार्यवाही करते हुए कड़े कदम उठाये ताकि आम जनता को होने वाली परेशानी से बचाया जा सके क्यों कि शिव विश्वकर्मा को जब से काम से निकाल गया है तब से लेकर अभी तक कई बार तार काटी और चोरी की जा चुकी है अतः आप समस्त राजकेबल के सम्मानित उपभोक्ता  शिव विश्वकर्मा को अपने घरों में सेटपबोक्स को न छूने दें और अगर कही भी राजकेबल नेटवर्क की तार या उपकरण को छूते देखें तो पुलिस को या राजकेबल नेटवर्क को सूचित करें 
आप समस्त अनूपपुर के उपभोक्ता इस बात का विशेष ध्यान रखें आप के द्वारा मिल रही लगातार शिकायतों की वजह से ही शिव विश्वकर्मा को बाहर किया गया है अतः सावधान रहे अगर आप के यहां बॉक्स चेंज करने या बॉक्स बदलने को बोला जाता है तो तुरंत इसकी शिकायत आप पुलिस को करें ताकि आप को किसी प्रकार से होने वाली मनोरंजन की असुविधा से बचा जा सके क्यों कि खबर के मुताबिक अब उपभोक्ताओं को गुमराह करने का काम भी इसके द्वारा किया जा रहा है अतः शिव विश्वकर्मा के साथ राजकेबल के सम्बंध में न तो बात चीत करें और न किसी प्रकार का लेनदेन

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com