-->

Breaking News

प्रवासी श्रमिकों का आगमन सतत रूप से जारी सुरक्षा एवं सजगता के साथ लगा हुआ है प्रशासन, श्रमिकों को उनके गृह जिले भेजने का किया गया बंदोबस्त अनूपपुर के श्रमिकों को किया गया संस्थागत क्वॉरंटीन

प्रवासी श्रमिकों का आगमन सतत रूप से जारी

सुरक्षा एवं सजगता के साथ लगा हुआ है प्रशासन, श्रमिकों को उनके गृह जिले भेजने का किया गया बंदोबस्त

अनूपपुर के श्रमिकों को किया गया संस्थागत क्वॉरंटीन

अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979

अनूपपुर जिले से लगी हुई छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा से आने एवं जाने के लिए प्रवासी श्रमिकों का आगमन सतत रूप से जारी है। जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर के नेतृत्व में पूरी क्षमता के साथ प्रयास किया जा रहा है ताकि सभी श्रमिकों को उनके गंतव्य तक विधिवत रूप से पहुँचाया जा सके। इस दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियों एवं उपायों का विधिवत रूप से पालन किया जा रहा है। इसी क्रम में बुद्धवार 6 मई को समाचार लिखे जाने तक छत्तीसगढ़ से आए 53 प्रवासी श्रमिकों (36 पुरुष, 17 महिलाएँ) को कटनी के लिए, रीवा, सीधी एवं उत्तरप्रदेश हेतु 75 श्रमिकों को (60 पुरूष, 15 महिलाएँ), अमरावती महाराष्ट्र से आए 27 श्रमिकों में से 12 श्रमिकों को डिंडोरी हेतु शासकीय व्यवस्था से भेजा गया। इनके अतिरिक्त छत्तीसगढ़ से आए 52 श्रमिकों के दल में से 20 को कटनी, 14 को जबलपुर, 1 को डिंडोरी, 1 को मैहर एवं 16 को कटनी भेजने की व्यवस्था शीघ्र की जाएगी। इसके साथ ही मंगलवार रात्रि में शहडोल से अनूपपुर आए श्रमिकों एवं अमरावती महाराष्ट्र से लौटे 15 श्रमिकों को संस्थागत क्वॉरंटीन के लिए भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि आगंतुक समस्त श्रमिकों की स्वास्थ्य दल द्वारा स्क्रीनिंग की जा रही है। अन्य जिलों के श्रमिकों को भोजन आदि की व्यवस्था कर शीघ्रातिशीघ्र उनके गृह जिले भेजा जा रहा है, वहीं अनूपपुर के आगंतुक श्रमिकों को संस्थागत क्वॉरंटीन में रखा जा रहा है एवं उनके स्वास्थ्य की नियमित रूप से निगरानी की जा रही है। वर्तमान में 64 संस्थागत क्वॉरंटीन/ आश्रय स्थलों में 835 व्यक्ति निवासरत हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com