-->

Breaking News

देश में बना रेलवे का बाहुबली इंजन, 12000 हॉर्स पावर की है ताकत | Railway News



भोपाल। आज हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर 12 हजार हार्स पावर का देश का सबसे शक्तिशाली लोकोमोटिव इंजन पहुंचा। 12 हजार हार्स पावर क्षमता वाला रेलवे का इंजन हबीबगंज स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 5 पर खड़ा हुआ। लोको पायलट को इंजन को चलाने की ट्रेनिग दी जाएगी। देश का सबसे शक्तिशाली 12 हजार हार्स पावर लोकोमोटिव इंजन के हबीबगंज रेलवे स्टेशन पहुंचने पर भोपाल मंडल के DRM उदय बोरवणकर पहुंचे और मीडिया से चर्चा करते हुए इसकी खूबियां बताई।

भोपाल रेल मंडल को अब मिल चुका है
रेलवे का मानना है कि अब मिड घाट सेक्शन में हर साल बारिश में इंजन फेल होने वाली दिक्कत अब दूर हो जाएगी। भोपाल रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि 12 हजार हॉर्स पावर का इंजन भोपाल रेल मंडल को अब मिल चुका है। रेलवे अधिकारियों का मानना है कि 12 हजार हॉर्स पावर के इंजन के माध्यम से अधिक लोड वाली माल गाड़ियों में बैकर इंजन लगाने की जरूरत नहीं होगी। हालांकि इसकी आधिकारिक रूप से चलने की तारीख अभी तय नहीं हुई है।

सबसे दमदार इंजन
एक साथ 116 डिब्बे को लेकर 120 किमी की रफ्तार से दौडऩे वाला first heavy power electric rail engine इलेक्ट्रिक इंजन है। पश्चिम मध्य रेलवे में यह अब तक का सबसे दमदार इंजन है। कई खूबियों वाला यह इंजन 12 हजार हार्सपॉवर का है। 12000 हॉर्सपावर की ताकत वाला यह इंजन भारत में ही बना है।

12 हजार हार्सपॉवर और 16 पहियों वाला ट्रेन का इंजन
आप को बता दें कि एक दिन पहले यह इंजन इटारसी पहुंचा था। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इसे जरूरत पडऩे पर गुड्स ड्राइवर और असिस्टेंट ड्राइवर भी इंजन को ऑपरेट कर सकेंगे। लोको इंस्पेक्टर संजय कैचे ने बताया कि यह इंजन गुड्स के लिए है। इसलिए गुड्स ड्राइवर और असिस्टेंट ड्राइवरों को प्रशिक्षण दे रहे हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com