-->

Breaking News

एक और ने हराया कोरोना को कोरोना विजेता ने कहा ‘‘डॉक्टर्स ने दिलाया भरोसा मैं कोरोना से जंग अवश्य जीतूँगा’’ मेरी जीत का श्रेय निस्वार्थ सेवा कर रहे कोरोना योद्धाओं को विजेताओं की संख्या 25, 4 और योद्धा भी पूरे दमखम के साथ डटे हुए सभी का स्वास्थ्य स्थिर, कोई भी लक्षण नही है


एक और ने हराया कोरोना को

कोरोना विजेता ने कहा ‘‘डॉक्टर्स ने दिलाया भरोसा मैं कोरोना से जंग अवश्य जीतूँगा’’

मेरी जीत का श्रेय निस्वार्थ सेवा कर रहे कोरोना योद्धाओं को

विजेताओं की संख्या 25, 4 और योद्धा भी पूरे दमखम के साथ डटे हुए

सभी का स्वास्थ्य स्थिर, कोई भी लक्षण नही है

अनूपपुर /प्रदीप मिश्रा - 8770089979

 स्वास्थ्य विभाग की सतत देखरेख एवं कोरोना मरीजों के दृढ़ मनोबल के सामने कोरोना टूटता हुआ दिखायी दे रहा है। आज एक और मरीज विजेता बनकर घर के लिए रवाना हुआ। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी॰डी॰ सोनवानी, नोडल अधिकारी डॉ आर॰पी॰ श्रीवास्तव, डॉ एसआरपी द्विवेदी सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों, नर्सिंग स्टाफ द्वारा शुभकामनाओं के साथ कोरोना विजेता को कोविड केयर सेंटर से घर के लिए रवाना किया गया।   मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी॰डी॰ सोनवानी ने बताया कि डिस्चार्ज किए गए 36 वर्षीय व्यक्ति को स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार अगले एक सप्ताह तक होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए हैं। आपने बताया कि शेष इलाजरत 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का स्वास्थ्य स्थिर है एवं किसी में कोई लक्षण नही है, शीघ्र ही ये सभी स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए जाएँगे। कोरोना को हरा स्वस्थ होकर घर के लिए रवाना हुए विजेता ने कहा समस्त डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ ने उनका विधिवत ध्यान रखा, मेरा मनोबल बढ़ाया और मुझे आश्वस्त किया कि कोरोना से यह जंग मैं निश्चित जीतूँगा और आज मैं स्वस्थ होकर जा रहा हूँ इसका पूरा श्रेय मैं निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे चिकित्सकीय, नर्सिंग स्टाफ एवं सेवा में लगे हुए सभी अधिकारियों कर्मचारियों को देता हुँ। आपने कहा मैं दिए गए समस्त निर्देशों एवं सुरक्षा उपायों का शब्दशः पालन करूँगा। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने कहा सावधानी, सतर्कता एवं सुरक्षा उपायों को अपनाया जाना कोरोना से सुरक्षा हेतु बहुत आवश्यक है। बढ़ी हुई गतिविधियों के बीच हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गयी है। सभी से अपेक्षा है कि इस वैश्विक आपदा से निपटने हेतु हर पल सजग रहें, ऐसी कोई भी चूक न करें, जिससे यह आपदा अपने पैर जमाने का प्रयास कर सके।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com