-->

Breaking News

रोजगार सेतु पोर्टल पर स्किल मैपिंग का कार्य प्राथमिकता के साथ करें सम्पादित - कलेक्टर श्री ठाकुर प्रवासी श्रमिकों को स्किल आधारित रोजगार मुहैया कराने हेतु निर्माण विभाग एवं अन्य अधिकारी करें तत्परता से प्रयास सजहा वेयरहाउस में खराब गेहूँ की जाँच के दिए निर्देश सीएम हेल्पलाइन में 500 दिवस से अधिक समय से लम्बित प्रकरणो का एक सप्ताह के अंदर शत प्रतिशत निराकरण करें

रोजगार सेतु पोर्टल पर स्किल मैपिंग का कार्य प्राथमिकता के साथ करें सम्पादित - कलेक्टर श्री ठाकुर

प्रवासी श्रमिकों को स्किल आधारित रोजगार मुहैया कराने हेतु निर्माण विभाग एवं अन्य अधिकारी करें तत्परता से प्रयास

सजहा वेयरहाउस में खराब गेहूँ की जाँच के दिए निर्देश

सीएम हेल्पलाइन में 500 दिवस से अधिक समय से लम्बित प्रकरणो का एक सप्ताह के अंदर शत प्रतिशत निराकरण करें

अनूपपुर /प्रदीप मिश्रा - 8770089979

 कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु रोजगार सेतु पोर्टल पर श्रमिकों की स्किल मैपिंग का कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश सम्बंधित सीएमओ नगरपालिका एवं सीईओ जनपद पंचायत को दिए हैं। आपने इसके साथ ही समस्त निर्माण विभागों एवं अन्य विभागों से सम्बद्ध ठेकेदारों, रोजगार प्रदाताओं की जानकारी भी पोर्टल में प्रविष्ट करने के लिए कहा है। आपने यह भी कहा कि प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु सम्बंधित विभाग सतत रूप से प्रयास करें। कलेक्टर श्री ठाकुर साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन दो चरणो में किया जा रहा है। प्रथम चरण में जिलाधिकारियों की बैठक एवं द्वितीय चरण में राजस्व, नगरपालिका एवं जनपद पंचायत के कार्यों की समीक्षा की गयी। बैठक में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मिलिंद नागदेवे सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
      कलेक्टर द्वारा सजहा वेयरहाउस में खराब गेहूँ के समाचार पर संज्ञान लेते हुए जिला खाद्य अधिकारी एवं डीएम नान से जाँच रिपोर्ट माँगी है। इसके साथ ही आपने निर्देश दिए हैं कि पीडीएस के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न का ही वितरण किया जाय। आपके द्वारा उपार्जित गेहूँ के भुगतान की समीक्षा की गयी एवं शेष भुगतान शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर द्वारा वनमित्र पोर्टल पर निरस्त दावों के पंजीयन, निराकरण की कार्यवाही 30 जून तक पूर्ण करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों, सहायक आयुक्त जनजातीय विकास एवं सीईओ जनपद को दिए गए। सीएम हेल्पलाइन प्रकरणो के निराकरण की समीक्षा के दौरान आपने निर्देश दिए कि समस्त विभाग ऐसे प्रकरण जो 500 दिवस से अधिक अवधि से लम्बित हैं, उन्हें 1 सप्ताह के अंदर पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही आपने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रकरणो का निराकरण निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित करें। कोई भी प्रकरण बिना विचारण अग्रेषित नही होना चाहिए  इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा वर्षा काल को दृष्टिगत रखते हुए ऐसे समस्त स्थल जहाँ बाढ़ की सम्भावना है वहाँ कार्ययोजना बनाकर राहत कार्यों आवश्यक सामग्री सर्च लाइट, लाइफ जैकेट, रबर ट्यूब आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए गए। इसके साथ ही आपने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को विशेष परिस्थितियों में नागरिकों के रेस्क्यू हेतु उचित आश्रय स्थल एवं गोताखोरों को चिह्नांकित करने के निर्देश दिए।    कलेक्टर द्वारा आगामी विधानसभा उप चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए मतदान केंद्रों में आवश्यक दुरुस्तीकरण कार्य शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। आपने कहा समस्त मतदान केंद्रों में सम्बंधित विभागीय अधिकारी मूलभूत सुविधाएँ (एएमएफ) सुनिश्चित करें। वॉटरप्रूफिंग पर विशेष ध्यान दिया जाय एवं आवश्यक सुधारात्मक कार्य प्राथमिकता के साथ किया जाय।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com