सम्बल योजना से मिले बल से कई परिवार संभल कर बढ़ रहे हैं प्रगतिपथ पर 66161 हितग्राही हो चुके हैं लाभान्वित 62317 हितग्राहियों को मिला सरलीकृत बिजली बिल का लाभ 3844 हितग्राहियों को योजनांतर्गत मिली 19.91 करोड़ रुपए की सहायता राशि
सम्बल योजना से मिले बल से कई परिवार संभल कर बढ़ रहे हैं प्रगतिपथ पर
66161 हितग्राही हो चुके हैं लाभान्वित
62317 हितग्राहियों को मिला सरलीकृत बिजली बिल का लाभ
3844 हितग्राहियों को योजनांतर्गत मिली 19.91 करोड़ रुपए की सहायता राशि
अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979
असंगठित क्षेत्र में नियोजित श्रमिक अपनी सामाजिक सुरक्षा एवं उत्थान के लिए लिए आवाज नहीं उठा पाते थे। मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुये असंगठित क्षेत्र मे नियोजित श्रमिकों के कल्याण और उनके उत्थान हेतु सम्बल योजना बनाई। योजना के विभिन्न घटको से विपरीत परिस्थितियों में कई परिवारों को आगे बढ़ने का सहारा मिला अनूपपुर जिले में अब तक 66161 हितग्राही योजनांतर्गत लाभान्वित हो चुके हैं। उक्त में से 62317 हितग्राहियों को सरलीकृत बिजली बिल का लाभ मिला है। इसके साथ ही 3844 हितग्राहियों को योजनांतर्गत 19.91 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता प्राप्त हुई है। अनुग्रह सहायता योजनांतर्गत सामान्य मृत्यु प्रकरणो पर 738 हितग्राहियों को 14.84 करोड़ (2 लाख रुपए के मान से), दुर्घटना मृत्यु होने पर 75 हितग्राहियों को 3 करोड़ रुपए (4 लाख रुपए के मान से), अंत्येष्टि सहायता अंतर्गत 963 हितग्राहियों को 48 लाख रुपए, प्रसव पूर्व जाँच प्रोत्साहन अंतर्गत 629 हितग्राहियों को 16 लाख रुपए, संस्थागत प्रसव प्रोत्साहन अंतर्गत 1439 हितग्राहियों को 1.53 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी है। विषम परिस्थितियों में सहयोग की आवश्यकता एवं महत्व और बढ़ जाता है। सम्बल योजना शासन द्वारा आमजनो की समस्या के प्रति पूर्ण सहानुभूति निभाने एवं आगे आकर सहयोग प्रदान करने का प्रत्यक्ष उदाहरण है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com