-->

Breaking News

कोरोना संक्रमण के काल में बेहतर शिक्षा सुविधाओं के प्रदाय हेतु जिला शिक्षाधिकारी ने अभिभावकों एवं जनप्रतिनिधियों से सक्रिय सहयोग का किया आह्वान डिजीलेप के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक सामग्री को हर छात्र तक पहुँचाने की व्यवस्था की समीक्षा की

कोरोना संक्रमण के काल में बेहतर शिक्षा सुविधाओं के प्रदाय हेतु जिला शिक्षाधिकारी ने अभिभावकों एवं जनप्रतिनिधियों से सक्रिय सहयोग का किया आह्वान

डिजीलेप के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक सामग्री को हर छात्र तक पहुँचाने की व्यवस्था की समीक्षा की

अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979

शासकीय प्राथमिक विद्यालय-बरटोला (बसनिहा) जन शिक्षा केन्द्र- लखौरा मे जिला शिक्षा अधिकारी डी.एस.राव ने भ्रमण कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अभिभावको एवं शिक्षकों से कोरोना संक्रमण काल में सुरक्षा के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदाय करने हेतु शासन प्रशासन द्वारा किए गए प्रयासों में सक्रिय सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया, इसके साथ ही अब तक किए गए प्रयासों की वस्तुस्थिति की समीक्षा की। बैठक में शिक्षा की गुणवत्ता, डिजीलेप कार्यक्रम मे शिक्षक, अभिभावक एवं छात्र/छात्राओ की सक्रिय सहभागिता पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान छात्रवृत्ति की असफल भुगतान को शीघ्रता से सुधार कर सफल भुगतान की कार्यवाही करने हेतु जिला शिक्षाधिकारी द्वारा सम्बंधित शिक्षकों को निर्देशित किया गया। इस दौरान श्री राव द्वारा अवगत कराया गया कि रेडियो एवं टेलीवीजन के माध्यमों से उत्कृष्ट गुणवत्ता के शैक्षणिक कार्यक्रमों का राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा प्रसारण किया जा रहा है। आपने कहा बच्चों के साथ-साथ पालकों की भी यह जिम्मेदारी है कि बच्चो को कार्यक्रम से अवगत कराएँ एवं निर्धारित समय में उनका इस हेतु सहयोग करें। आपने कहा शिक्षकों द्वारा सतत रूप से प्रयास किए जा रहे हैं परंतु अभिभावकों को भी थोड़ा सक्रियता दिखानी होगी एवं बच्चों को आवश्यक सहयोग प्रदान करना होगा।    जिला शिक्षाधिकारी द्वारा गृह सम्पर्क कार्यक्रम, डिजीलेप कार्यक्रम की प्रगति एवं अद्यतन स्थिति के संधारित रजिस्टर की जाँच की गयी। इस दौरान आपके द्वारा राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशो का कडाई से पालन करने, शिक्षकों को तीनो प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से पूर्ण करने एवं पूर्णता का प्रमाण पत्र सभी शिक्षकों को सम्बंधित संकुलो मे जमा करने के निर्देश दिए गए। बैठक मे सरपंच ग्राम पंचायत बसनिहा पार्वती ओट्टी, जनपद सदस्य मीरा पड़वार, उपसरपंच प्रेमलाल पनाड़िया, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष प्रमोद सिह, अभिभावक, संकुल प्राचार्य बी .एस. मरावी, बीएसी राय सिह, संकुल मे पदस्थ जनशिक्षक एवं शिक्षक शामिल थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com