कलेक्टर ने किया बुढार के छिरहा तालाब का निरीक्षण सौंदर्यीकरण हेतु अलग अलग प्रस्ताव बनाने के दिए निर्देश
कलेक्टर ने किया बुढार के छिरहा तालाब का निरीक्षण
सौंदर्यीकरण हेतु अलग अलग प्रस्ताव बनाने के दिए निर्देश
शहडोल / प्रदीप मिश्रा - 8770089979
कलेक्टर डॉ सत्येंद्र सिंह ने आज सायं शहडोल जिले के बुढार स्थित छिरहा तालाब (नारायण तालाब) के सौंदर्यीकरण हेतु निरीक्षण किया। इस मौके पर विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह, नगर पंचायत बुढार के अध्यक्ष श्री कैलाश विश्वनानी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री धर्मेंद्र मिश्रा, तहसीलदार श्री भरत सोनी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी बुढार श्री अंजनी कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष श्री पुष्पेंद्र ताम्रकार, वार्ड नंबर 7 की पार्षद श्रीमती शकुंतला सिंह, वार्ड नंबर 2 के पार्षद श्री बाबूलाल गुप्ता, वार्ड नंबर 4 के पार्षद श्री संतोष प्रजापति, वार्ड नंबर 13 के पार्षद श्री ललन सेन, नायब तहसीलदार सुश्री साक्षी गौतम सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। छिरहा तालाब (नारायण तालाब) के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने तालाब के चारों ओर मेड के किनारे ढलाई कराने, पेवर रोड बनाने, तालाब के मेड़ों में जाली से फिंसिंग कराने, विद्युतीकरण कराने सहित अन्य कार्यों का चार हिस्सों में ए, बी, सी, डी के प्रस्ताव बनाने नगर पालिका के इंजीनियर को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जन सहयोग से तालाब के चारों ओर घास इत्यादि की साफ-सफाई कराई जाए तथा अन्य व्यवस्थाओं हेतु प्राक्कलन तैयार कर प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाए ताकि इस तालाब का सौंदर्यीकरण पार्ट बाय पार्ट कराया जा सके। उन्होंने कहा कि इस कार्य हेतु समाजसेवियों का भी सहयोग लिया जा सकता है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com