-->

Breaking News

FREE झटपट पा सकते हैं PAN Card , बस करना होगा यह काम



नई दिल्ली। पैन कार्ड बनवाने के लिए अब आपको लंबा-चौड़ा आवेदन फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है। अगर आपने अब तक अपना पैन कार्ड नहीं बनवाया है तो आप महज आधार नंबर के जरिए पैन कार्ड बनवा सकते हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में इस सुविधा की शुरुआत की है। इसके तहत Aadhaar आधारित e-KYC के जरिए तत्काल PAN जारी हो जाता है। वैध आधार कार्ड रखने वाले लोग इस सुविधा के तहत अपना पैन कार्ड दस मिनट से भी कम समय में बनवा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए मोबाइल नंबर का आधार नंबर के साथ लिंक होना जरूरी होता है।

बहुत सरल है पूरी प्रक्रिया

अगर आपके पास आधार कार्ड है और आपने अब तक पैन कार्ड नहीं बनवाया है तो आप इस नई सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। यह पूरी तरह निशुल्क सुविधा है। आपको इनकम टैक्स की वेबसाइट से पैन कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा। आपको e-PAN के लिए अप्लाई करने के लिए केवल 12 अंक का आधार नंबर डालने की जरूरत होगी। इसके बाद आपको मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। इस ओटीपी को प्रविष्ट करने के साथ ही आपको एक एकनॉलेजमेंट नंबर प्राप्त हो जाएगा।

PAN Card के लिए अप्लाई करने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

1. आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर लॉग-ऑन करिए।

2. 'Instant PAN through Aadhaar' पर क्लिक करें।

3. इसके बाद 'Get New PAN' के लिंक पर क्लिक करिए।

4. अब अपना आधार नंबर प्रविष्ट करिए और कैप्चा कोड डालकर कंफर्म करिए।

5. आपको पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com