-->

Breaking News

रीवा संभाग में कोरोना संकट में उत्कृष्ट कार्य के लिए डॉ. भार्गव को मिला ऑर्डर ऑफ मेरिट नेशनल स्कॉच अवार्ड । Rewa News

रीवा : रीवा संभाग से हाल ही में स्थानांतरित हुए तथा मध्यप्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में सचिव के पद पर पदस्थ डॉ. अशोक कुमार भार्गव को ऑर्डर ऑफ मेरिट नेशनल स्कॉच अवार्ड से सम्मानित किया गया है। डॉ. भार्गव को यह सम्मान रीवा संभाग में कोरोना संकट के समय उनकी कुशल नेतृत्व क्षमता उत्कृष्ट प्रबंधकीय दक्षता, मैदानी स्तर पर सतत प्रभावी भ्रमण निरीक्षण समन्वय संवाद, कोरोना योद्धाओं के प्रति सम्मान और लॉकडाउन के नियमों के सख्ती से पालन में सकारात्मक मार्गदर्शन के लिए जूम वेबनायर समारोह में ऑनलाइन प्रदान किया गया। स्कॉच अवार्ड निजी क्षेत्र का प्रशासकीय नेतृत्व योजना क्रियान्वयन में नवाचार तथा उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया जाने वाला प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार है। कोरोना संकट में उत्कृष्ट कार्यों के लिए यह पुरस्कार दिया गया है।

 डॉ. भार्गव ने इस संबंध में बताया कि रीवा संभाग को कोरोना संकट तथा कोरोना संक्रमण के बाद उपचार क्वॉरेंटाइन एवं जांच व्यवस्था में सफलता के लिए यह सम्मान मिला है लॉकडाउन के तीसरे चरण तक संभाग में कोरोना से एक भी व्यक्ति संक्रमित नहीं था। संभाग के डॉक्टरों पैरामेडिकल स्टाफ सफाई कर्मियों प्रशासनिक अधिकारियों तथा पुलिस अधिकारियों की मेहनत और लगन से यह सफलता प्राप्त हुई है। कोरोना संक्रमितों की जांच तथा उपचार में स्वास्थ्य विभाग ने बेहतरीन कार्य किया। कोरोना संकटकाल में गरीबों तथा असहाय तक पका भोजन एवं खाद्यान्न पहुंचाने में खाद्य विभाग ने स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से सराहनीय कार्य किया।

 संभाग में कोरोना संकट के कारण दो लाख से अधिक प्रवासी मजदूर विभिन्न साधनों से लौटकर घर आये इनको जिले में प्रवेश के समय ही स्वास्थ्य की जांच भोजन, पानी तथा ठहरने की व्यवस्था की गई। इन्हें विशेष वाहनों से इनके घर तक पहुंचाया गया इस कार्य में ग्रामीण विकास विभाग नगरीय निकायों राजस्व अधिकारियों तथा परिवहन विभाग ने महत्वपूर्ण योगदान दिया प्रवासी मजदूरों को मनरेगा योजना एवं अन्य योजनाओं से रोजगार का भी अवसर दिया जा रहा है। नगरीय निकायों ने साफ-सफाई तथा सार्वजनिक स्थलों को सेनीटाइज करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कोरोना योद्धाओं और कर्मवीरों से साथ टीम भावना से कार्य करने आम जनता जनप्रतिनिधियों अधिकारियों पुलिसकर्मियों सफाई कामगारों नगरीय निकाय तथा पंचायत के अधिकारियों ने धैर्य साहस और संकल्प के साथ कार्य करके इसे संभव बनाया।

 डॉ. भार्गव ने कहा है कि स्कॉच अवार्ड रीवा संभाग की जागरूक जनता अधिकारियों कर्मचारियों के परिश्रम स्वयंसेवी संस्थाओं तथा दिन रात सजग रहने वाले पिं्रट, इलेक्ट्रॉनिक तथा सोशल मीडिया के साथियों के सहयोग का परिणाम है। इसके लिए मैं सभी को ह्दय से आभार देता हूं। संभाग के सभी कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सभी अधिकारियों-कर्मचारियों तथा स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संकट के समय अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया। स्कॉच अवार्ड संभाग की जनता और अधिकारियों-कर्मचारियों जनप्रतिनिधियों स्वयंसेवी संस्थाओं तथा जागरूक मीडिया का सम्मान है। कोरोना वायरस लड़ाई अभी समाप्त नहीं हुई है। हमें और अधिक सतर्कता से इसे लड़ना है। डॉ. भार्गव ने नेशनल स्कॉच अवार्ड विंध्य की आम जनता को समर्पित किया है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com