-->

Breaking News

RPF जवान की सेवा को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सराहा, महिला ने बताया असली हीरो | Bhopal News




भोपाल । कहते हैं सेवा कभी बेकार नहीं जाती। यह बात भोपाल के आरपीएफ जवान इंदर यादव के लिए सही साबित हुई है। उन्होंने एक बच्ची को खुद की जान जोखिम में डालकर चलती ट्रेन में दूध उपलब्ध कराया था। बच्ची की मां ने जवान को असली हीरो बताया।

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने भी फेसबुक और ट्विटर पर जवान की सेवा और कर्तव्य परायणता को सराहा है। रेलमंत्री ने जवान का वीडियो अपलोड किया है। जवान आरपीएफ थाना भोपाल में आरक्षक है। उन्होंने बच्ची को दूध उपलब्ध कराने के लिए 10 मिनट के भीतर न केवल उसकी मां की पूरी बात सुनी, बल्कि 200 मीटर की दौड़ लगाई और स्टेशन परिसर से बाहर दुकान से आधा लीटर दूध खरीदकर उपलब्ध कराया।

महिला ने दूध के लिए जवान से मदद मांगी

दरअसल, 31 मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेन कर्नाटक से गोरखपुर जा रही थी। उसके कोच एस-7 में साफिया हाशमी नामक महिला बैठी थी। उसके साथ उसकी बेटी थी। बेटी दूध नहीं मिलने की वजह से रो रही थी। ट्रेन रात 8.43 बजे के करीब भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म-1 पर पहुंची थी। महिला ने पास खड़े जवान इंदर यादव से मदद मांगी। कहने लगी खाना तो मिल रहा है, मेरा पेट भी खाली नहीं है, लेकिन मेरी बेटी रो रही है। पिछले स्टेशनों से मांग करती आ रही हूं, दूध नहीं मिल रहा है।

यह बात सुन जवान ने महिला को तसल्ली दी और दौड़ लगाते हुए स्टेशन से बाहर भागा। दुकान पर पहुंचा, वहां 27 रुपये खर्च कर आधा लीटर दूध खरीदा और प्लेटफार्म के अंदर पैर रखा ही था कि ट्रेन चलने लगी। यह देख जवान तेज दौड़ने लगा और आखिरकार उसने महिला के हाथ में दूध का पैकेट दे दिया। महिला एक जून की सुबह गोरखपुर पहुंची तो उसने वीडियो संदेश भेजा, जवान को असली हीरो बताया। यह बात रेलमंत्री पीयूष गोयल तक पहुंची तो उन्होंने जवान की सेवा को सराहा और फेसबुक तथा ट्विटर पर वीडियो को शेयर किया।



No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com