-->

Breaking News

मौसम का बदलेगा आज मिजाज , अधिकांश जिलों में आंधी और बारिश की संभावना | Weather News



देश के कई शहरों में तेज बारिश और धूल भरी आंधी की संभावना है। ताजा अनुमान यह है कि अगले 24 से 36 घंटों में मौसम बिगड़ने का खतरा है। अकेले मध्‍यप्रदेश में ही 45 से अधिक जिलों में आंधी व बारिश की आशंका है। देश में मौसम का बदल चुका है। मानसून और चक्रवाती तूफान के असर के चलते बीते 24 घंटों में कई राज्‍यों में बारिश एवं तेज हवाएं देखी गईं। उत्‍तर प्रदेश, राजस्‍थान, महाराष्‍ट्र और गुजरात में भी मौसम बिगड़ सकता है। महाराष्‍ट्र और गुजरात को तो तूफान के चलते हाई अलर्ट पर रखा गया है। जानिये 3 जून को कहां कैसा मौसम रहेगा।

मध्‍यप्रदेश के 45 जिलों में आंधी-बारिश की संभावना

मध्‍यप्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान मौसम बिगड़ने की संभावना है। यहां आगर मालवा, अलीराजपुर, अनूपपुर, अशोकनगर, बालाघाट, बड़वानी, बैतूल, भोपाल, बुरहानपुर, छतरपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, दतिया, देवास, धार, डिंडोरी, गुना, ग्वालियर, हरदा, होशंगाबाद, इंदौर, जबलपुर, झाबुआ, कटनी, खंडवा, खरगोन, मंडला, मंदसौर, नरसिंहपुर, नीमच, पन्ना, प्रतापगढ़, रायसेन, राजगढ़, रतलाम, रीवा, सागर, सीहोर, सिवनी, शिवपुरी, सीधी, टीकमगढ़, उज्जैन, उमरिया, विदिशा आदि जिलों में 18 से 24 घंटों के भीतर तेज हवाएं चलने और बारिश होने की संभावना है। कई शहरों में धूल भरी आंधी भी चल सकती है और कुछ स्‍थानों पर तेज बारिश भी हो सकती है।

राजस्‍थान के लिए यह है अलर्ट

राजस्‍थान के अजमेर, अलवर, बीकानेर, चुरू, दौसा, गंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, झुंझुनूं, जोधपुर, पाली, सीकर, टोंक आदि शहरों में बारिश की संभावना है

दिल्ली एनसीआर के लिए यह है अलर्ट

बागपत, मध्य, पूर्व, पश्चिम, उत्तरी और दक्षिणी दिल्ली, नोयडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, झज्जर, मेरठ, पानीपत, रोहतक, सोनीपत आदि स्‍थानों पर तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी और गरज के साथ बारिश हो सकती है।

हरियाणा के लिए यह है अनुमान

हरियाणा में कुरुक्षेत्र, महेंद्रगढ़, मेवात, पलवल, पानीपत, पटियाला, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा, सोनीपत, अम्बाला, भिवानी, चरखी दादरी, फरीदाबाद, फतेहाबाद, गुरुग्राम, हिसार, झज्जर, जींद, कैथल, करनाल आदि जिलों में हल्की से मध्यम बौछारें पड़ सकती हैं। धूल भरी तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com