SATNA शहर में छप और खप रहे थे नकली नोट, पुलिस ने बरामद की जाली करेंसी
सतना : मध्य प्रदेश के सतना में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सतना पुलिस ने लंबे समय से जाली करेंसी बनाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. ये गिरोह सतना के राजेन्द्र नगर में अपने अवैध कारोबार का संचालन कर रहा था. जो 2000 से लेकर 100 रुपये की नकली नोट छापते था. ग्रामीण और शहरी इलाके के कई भोले-भाले इस गिरोह का शिकार हो चुके हैं.
बता दें कि आज सतना पुलिस ने दबिश देकर इस गिरोह का खुलासा किया है. इस गिरोह के तीन सदस्य पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं. जबकि दो लोग फिलहार फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 50000/- रुपये के नकली नोट तथा 2580/- रुपये असली नोट समेत नोट छापने के सामग्री बरामद की है. कुल मिलाकर इस गिरोह के पास से लगभग नकदी समेत 150000/- रुपये का सामान पकड़ा गया है.
ASP गौतम सोलंकी ने बताया कि इस गिरोह का सरगना आशीष श्रीवास्तव है. जो शारदा हास्पिटल के पास राजेन्द्र नगर गली नं.09 में स्थित अपने घर से नकली नोट छापने का काम कर रहा था. उन्होंने बताया कि पुलिस को मिली सूचना के आधार पर रेड की कार्रवाई की गयी. जिसमे उक्त मकान के दूसरी मंजिल पर बने कमरे मे तीन व्यक्ति नोटो की छपाई करते पकड़े गए.
ASP गौतम सोलंकी का कहना है कि कमरे में तलाशी के दौरान भारी मात्रा मे नोट तथा नोट छापने के मशीन एवं स्टेशनरी मिली है जिसे जप्त कर लिया गया है. गौतम सोलंकी ने बताया की इनके नकली नोटों की मार्केट मे सप्लाई करने वाले दो फरार आरोपियों की पुलिस द्वारा सरगर्मी के साथ तलाश की जा रही है. साथ ही आरोपियों के पुराने अपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं.
आपको दें कि ASP गौतम सोलंकी ने नकली नोट पकड़ने वाली टीम को नगद ईनाम से पुरुष्कृत करने की घोषणा की है.
बता दें कि आज सतना पुलिस ने दबिश देकर इस गिरोह का खुलासा किया है. इस गिरोह के तीन सदस्य पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं. जबकि दो लोग फिलहार फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 50000/- रुपये के नकली नोट तथा 2580/- रुपये असली नोट समेत नोट छापने के सामग्री बरामद की है. कुल मिलाकर इस गिरोह के पास से लगभग नकदी समेत 150000/- रुपये का सामान पकड़ा गया है.
ASP गौतम सोलंकी ने बताया कि इस गिरोह का सरगना आशीष श्रीवास्तव है. जो शारदा हास्पिटल के पास राजेन्द्र नगर गली नं.09 में स्थित अपने घर से नकली नोट छापने का काम कर रहा था. उन्होंने बताया कि पुलिस को मिली सूचना के आधार पर रेड की कार्रवाई की गयी. जिसमे उक्त मकान के दूसरी मंजिल पर बने कमरे मे तीन व्यक्ति नोटो की छपाई करते पकड़े गए.
ASP गौतम सोलंकी का कहना है कि कमरे में तलाशी के दौरान भारी मात्रा मे नोट तथा नोट छापने के मशीन एवं स्टेशनरी मिली है जिसे जप्त कर लिया गया है. गौतम सोलंकी ने बताया की इनके नकली नोटों की मार्केट मे सप्लाई करने वाले दो फरार आरोपियों की पुलिस द्वारा सरगर्मी के साथ तलाश की जा रही है. साथ ही आरोपियों के पुराने अपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं.
आपको दें कि ASP गौतम सोलंकी ने नकली नोट पकड़ने वाली टीम को नगद ईनाम से पुरुष्कृत करने की घोषणा की है.
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com