पुष्पराजगढ़ के कोरोना पॉजिटिव मरीज के प्राथमिक सम्पर्क के 12 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि संक्रमितों में 4 पुरुष, 5 महिलाएँ, 1 बालक एवं 2 बालिकाएँ शामिल सभी का स्वास्थ्य स्थिर, ऐक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 15
पुष्पराजगढ़ के कोरोना पॉजिटिव मरीज के प्राथमिक सम्पर्क के 12 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि
संक्रमितों में 4 पुरुष, 5 महिलाएँ, 1 बालक एवं 2 बालिकाएँ शामिल
सभी का स्वास्थ्य स्थिर, ऐक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 15
अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा -8770089979
विगत दिनो पुष्पराजगढ़ में बाहर से आए युवकों के प्राथमिक सम्पर्क आए 12 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जीएमसी शहडोल एवं ट्रूनाट मशीन से आज रात्रि प्राप्त 185 रिपोर्ट में से 4 पुरुष (उम्र क्रमशः 25, 38, 59 एवं 60), 5 महिलाओं (उम्र क्रमशः 23, 36, 55, 58 एवं 60), 1 बालक उम्र- 13 वर्ष, 2 बालिकाएँ उम्र 7 एवं 14 वर्ष में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने की व्यवस्था की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार सभी का स्वास्थ्य स्थिर है। इस प्रकार अब तक प्राप्त 2210 रिपोर्ट में से 2163 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव रही है, वहीं 47 में संक्रमण पाया गया। जिनमे से 31 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, 1 प्रवासी एवं वर्तमान में 15 ऐक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है। एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डहेरिया ने बताया कि उक्त 12 में से 11 ग्राम बेनीबारी के ही निवासी हैं जो कि पूर्व से कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित है। इसके अतिरिक्त 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज ग्राम गोंदा का निवासी है अतः ग्राम गोंदा की व्यावहारिक सीमा को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। आपने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार कंटेनमेंट क्षेत्र में आवश्यक कार्यवाही एवं स्वास्थ्य दल द्वारा स्क्रीनिंग तथा प्राथमिक कॉंटैक्ट के सैम्पल लेने की कार्यवाही की जा रही है। जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि घबराएँ नहीं, सावधान रहें, समस्त सुरक्षात्मक उपायों को अपनाकर कोरोना को हराने में शासन प्रशासन को सहयोग करें। ध्यान रहे संकट अभी टला नही है, सावधानी ही सर्वश्रेष्ठ बचाव है।
❝ सावधानी सतर्कता और स्वच्छता अपनाएँ, आओ मिलकर कोरोना को हराएँ ❞
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com