अनूपपुर भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष आधी रात बोर बंद कराने पहुंचे वाद-विवाद के बीच संपन्न हुआ बोर
अनूपपुर भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष आधी रात बोर बंद कराने पहुंचे
वाद-विवाद के बीच संपन्न हुआ बोर
अनूपपुर/ प्रदीप मिश्रा - 8770089979
जिले के चचाई थाना अन्तर्गत सेंकड एफ कालोनी जो कि केल्हौरी पंचायत के वार्ड न. 07 में आता है सेंकड एफ कालोनी में पेय जल की समस्या थी जिसको लेकर जनप्रतिनिधियों तक बात पहुंचाई गई जिस पर बोर स्वीकृत हुआ जो कि पीएचई अनूपपुर के द्वारा कराया गया सेंकड एफ कालोनी के लोगो ने जनपद सदस्य मीना तनवर से मांग की थी जिस पर बोर संपन्न कराया जा रहा था जिस पर व्यवधान डालने का काम भाजपा के ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष फुक्कू सोनी द्वारा किया गया बताया गया कि गुरूवार की रात्रि के 2 बजकर 30 मिनट से 3 बजे तक फुक्कू सोनी बोर बंद कराने के लिए लगातार प्रयास किये चचाई थाना पुलिस को बुलाकर जीतू नाम के सिपाही के साथ बंद कराने पहुंचे
जिस पर तांत्रिक महाराज चचाई द्वारा मीना तनवर घनष्याम तनवर के मोबाइल में रात को फोन करके जानकारी दी बताया कि फुक्कू पुलिस लेकर आया है और बोर बंद करवा रहा है तब रात्रि में घर में सोते हुए ही थाना प्रभारी चचाई आर.बी सोनी को मीना तनवर द्वारा जानकारी दी गई जिस पर बोर कराने के लिए बोला गया और प्रजापति प्रभारी को भेजा गया जहां उनके मौजूदगी में फुक्कू सोनी द्वारा बोर मषीन में चढ के उसे बंद करने का प्रयास किया गया प्रजापति द्वारा कहा गया कि हमें उपर से प्रेसर है आप आदेष दिखा दें इसके बाद वाद-विवाद चलता रहा और बडी मुष्किल से बोर संपन्न हुआ इस मामले की जब पडताल की गई तो सच सामने यह आया की सत्ता के मद में चूर नेता पुलिस पर दबाव बनाकर बोर बंद कराने की जुगाड में थे जिनको क्षेत्र विकास के लिए आगे आने को कहती है वही विकास के बाधक साबित हो रहे है बताया गया कि रात्रि 2.30 में वाद-विवाद हुआ फुक्कू सोनी रात्रि में वहां गये और बोर बंद करा रहे थेआदेष मांग रहे थे दरबारी लाल चतुर्वेदी ने बताया कि पूरा घर पूरा मोहल्ला इस बात को जानता है कि फुक्कू सोनी रात में आकर बोर बंद करा रहा था मामले को लेकर पडताल जारी है जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा आखिर शराब खोरी और दादागिरी के दम पर सत्ता का स्वाद लेते हुए इस हद तक नेता कर गुजर जायेगें सभी के समझ से परे है ग्रामीणों ने बताया कि हम बात को बढाना नही चाहते नही तो थाने में जाकर रिर्पोट अवष्य करते बताया गया कि विवाद के सुबह ही नेता भोपाल के लिए रवाना हो गये क्योकि वाद विवाद के कारण बात बढने की संभावना थी अब देखना यह है भाजपा संगठन इस पर क्या जोर देती है व विकास में बाधक नेताओं पर क्या कार्यवाही होगी ।
इनका कहना है
मैं बाहर था फुक्कू सोनी के कहने पर वहां प्रजापति नही गये थे कंट्रोल रूम से अवैध बोर होने की सूचना आई थी इसलिए वहां पर प्रजापति गये थे ।
थाना प्रभारी चचाई आर.बी. सोनी
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com