होती रहती है आगजनी,समय पर नहीं पहुंच पाती फायर ब्रिगेड :-- अमित द्विवेदी । Rewa News
कंडम दमकल, आगजनी तक पहुंचने में फूल रहा दम
रीवा/जवा(मध्यप्रदेश) : जिले के जवा तहसील अंतर्गत जवा बाजार में मध्यांचल बैंक कॉम्प्लेक्स में बीती रात्रि मनीष गुप्ता की दुकान में आग लग जाने से पूरी दुकान जलकर खाक को गई जिसमें लाखो का नुकसान हो गया। बताते हैं कि अगर समय रहते यहां दमकल पहुंच जाती, तो आग पर काबू पाया जा सकता था लेकिन दमकल का मौके पर पहुंचने से पहले ही दम फूल गया। गर्मियों में आगजनी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं, लेकिन कंडम दमकल के दम पर प्रशासन आग पर काबू पाने का दावा कर रहा है ऐसे में आगजनी की घटना होने पर दमकल समय पर नहीं पहुंच पा रही है। युवा कांग्रेस नेता अमित द्विवेदी ने बताया दमकल के समय से न पहुचने पर आग पर काबू नही पाया जाता जिससे लोगो को काफी मसक्कत करनी पड़ती है ।
जवा में होना चाहिए पांच फायर ब्रिग्रेड
अमित द्विवेदी ने कहा कि जवा क्षेत्र में आगजनी होने से दमकल की गाड़ी दूरी से आने के कारण समय से नही पहुच पाती ऐसे में आग पर काबू पाना मुश्किल हो जाता है । आगजनी की सूचना मिलने पर एक से दो घंटे देरी से फायरब्रिगेड के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा है। इतना ही नहीं आग से निपटने के लिए दमकल गाडिय़ों पर जुगाड़ का स्टाफ है।
उन्होंने कहा कि जवा तहसील के लिए कम से कम पांच दमकल होनी चाहिए जिससे आगजनी की सूचना पर समय से घटना स्थल पर दमकल पहुचे जिससे आग पर काबू आसानी से पाया जा सके।
इनका कहना है
आगजनी की घटनाओं को काबू करने में दिक्कत न हो इसके लिए व्यवस्थाओं को बेहतर करने हेतु संबंधितों को समस्या से अवगत कराया जाएगा।
अमित द्विवेदी दीपू युवा कांग्रेस नेता
सिरमौर विधानसभा क्षेत्र
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com