प्रदूषण का दंश झेलते नगर के तालाबगंदगी और जलकुम्भी से भरे पड़े तालाब उदासीन प्रदूषण विभाग एवम नगर पालिका के अधिकारी
प्रदूषण का दंश झेलते नगर के तालाब
गंदगी और जलकुम्भी से भरे पड़े तालाब उदासीन प्रदूषण विभाग एवम नगर पालिका के अधिकारी
जिले में आज भी बड़ी संख्या में लोग निस्तारी जल के उपयोग के लिए तालाब पर निर्भर रहते हैं। शासन ने कई योजनाओं के माध्यम से इन तालाबों की किस्मत बदलने का प्रयास किया। पर नगरपालिका और प्रदूषण विभाग की उदासीनता के कारण दिनों दिन ये तलाब प्रदूषण की मार झेलने पर मजबूर हो रहे हैं। कूड़े-करकट और गंदगी से भरे हुए ये तालाब दिन प्रतिदिन प्रदूषित होते जा रहे हैं, वहीं प्रदूषण विभाग और नगर पालिका प्रशासन भी इन तालाबों की सफाई के प्रति उदासीन है। दिनों-दिन कचरा डालने से जिले में तालाबो का पानी प्रदूषित होते जा रहा है। जिससे इन तालाबों की सुंदरता में ग्रहण लगने लगा है। हम सब का दायित्व है कि इन धरोहरों को सुरक्षित रखने में अपनी भागीदारी निभाएं। इससे हमारी आने वाली पीढ़ी को निस्तारी जल के संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा। आज भी तालाब, सरोवर और नदी-नाले का जीवन में बहुत महत्व है। लेकिन जिमेदारो को इसकी सुध तक नही।
शहडोल । तालाबों का नगर कहा जाने वाला शहडोल धीरे-धीरे अपनी यह पहचान खोता जा रहा है। कहा जाता है कि एक समय शहडोल में 365 तालाब हुआ करते थे लेकिन बचे हुए तालाबो में भी एक-एक करके नगर के यह तालाब प्रायः विलुप्त होते जा रहे हैं। विलुप्त हो रहे इन तालाबों के संरक्षण को लेकर न तो नगर पालिका ही कोई सार्थक कदम उठा रही है , नही प्रदूषण विभाग के अधिकारियों का इस ओर ध्यान आकर्षित होता है और न ही प्रशासनिक अमला ही इसमें कोई रुचि ले रहा है। जिले में प्रशासनिक फेर बदल के बाद आने वाला हर एक प्रशासनिक अधिकारी नगर के तालाबों को संरक्षित करने की बात तो जरूर करते है लेकिन समय के साथ वह भी इन्हे भूल जाते है। जिसका ही परिणाम है कि इन तालाबों की संख्या दिन व दिन घटती जा रही है। और विभागीय अमले द्वारा कोई सार्थक कदम नही उठाये जा रहे है। प्रदूषण विभाग की लापरवाही और नगरपालिका के उदासीन रवैये के कारण शहडोल नगर के तालाब प्रदूषित होते जा रहे है
नालियों का पानी मिलने से प्रदूषित होता घरोल्ला तालाब
शहडोल जिला मुख्यालय में ही जब यह स्थित है तो अन्य जगह की और क्या बात की जाए नगर के बीचों बीच घरोल्ला मोहल्ला में स्थित तालाब की स्थित दिन प्रतिदिन बदहाल होती जा रही है तालाब में शहर की नालियों का गंदा पानी आकर मिलने से तालाब इतना ज्यादा प्रदूषित हो चुका है कि वहाँ के पानी से आने वाली बदबू से वहाँ के रहवासी परेशान हो रहे है तालाब में बढ़ती गंदगी से तालाब में मच्छर सहित अन्य जीव जंतु पनप रहे है जिसकी वजह से आसपास का वातावरण भी प्रदूषित हो रहा है शहडोल संभाग होने के नाते यहां हर एक उच्च अधिकारी बैठा हुआ है पर किसी की नजर शहर के इस तालाब में नही जाती है
चुनींदा तालाबों का हुआ सौन्दरीयकरण अधिकतर गंदगी से है लबालब
शहडोल नगर के चंद तालाबों का सौन्दरीयकरण हुआ है तो साथ ही अधिकतर गंदगी आदि से अटे पड़े हैं। पांडवनगर स्थित कान्वेंट स्कूल के सामने का तालाब , चौपाटी के बगल में झूला पुल के पास स्थित तालाब जहाँ लाखो रुपये खर्च करके नगरपालिका द्वारा सौन्दर्यकरण किया गया है आज वह तालाब गंदगी से भरा पड़ा है। वही पर प्रदूषण विभाग द्वारा जल ही जीवन है का बोर्ड तो लगाया गया पर शायद तालाब की ओर प्रदूषण विभाग के अधिकारियों का ध्यान नही गया यही स्थित अन्य तालाबो की है।
जल संरक्षण में दे योगदान
हम थोड़ा सा प्रयास कर जीवनदायी इन तालाबों का भविष्य संवार सकते हैं। ये हमसे कुछ लेते नहीं , मांगते नहीं, हमेशा देते रहे है। इसलिए हमारा कर्तव्य भी है कि इन धरोहरों को संरक्षित करने में अपना योगदान देें।
जब इस बारे में प्रदूषण विभाग के अधिकारी से बात करने की कोशिश की गई तो हर बार की तरह इस बार भी वह जवाव देने से बचते नजर आए और एक मैसेज मोबइल पर छोड़ दिया आई विल काल यू बेक ।
(संजीव कुमार मेहरा आर ओ शहडोल प्रदूषण विभाग)
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com