-->

Breaking News

सचिन पायलट जागे पर बहुत देर से जागे : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा | MP NEWS


भोपाल। विश्व नवाचार दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश में आज गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से खुलकर चर्चा की। जहां एक तरफ गृहमंत्री मिश्रा ने मध्यप्रदेश के नवाचार पर बात की वहीं दूसरी तरफ सियासी गतिविधियों पर भी अपनी राय रखी। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश में एफआईआर और चालान मामले में नवाचार कर देश का पहला राज्य बना है। इसके साथ ही कांग्रेस के द्वारा लगाते आरोप पर बोलते हुए मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस का काम आरोप लगाना ही रह गया है। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान में चल रहे सियासी ड्रामे पर भी खुलकर बोलते हुए गृह मंत्री ने कहा कि सचिन पायलट जागे पर बहुत देर से जागे।

दरअसल आज मीडिया से बात करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोरोना संकटकाल में मध्यप्रदेश पुलिस, हमारे डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ के साथ-साथ मीडिया ने जिस तरह साहस के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाई है, वो सराहनीय है। इसी के साथ प्रदेश के स्किल डेवेलोप पर बात करते हुए उन्होंने FIR आपके द्वार की भी सराहना की।


पहले मुजरिम को शिकायत की कॉपी दी जाती थी, लेकिन पीड़ित पक्ष को नहीं दी जाती थी, अब हमारी बीजेपी सरकार ने पीड़ितों को भी कॉपी देने का प्रावधान कर दिया है..एफआइआर आपके द्वार हमने पहले ही शुरू किया था, अब ये भी जन सरोकार का नवाचार है। कोरोना एक वैश्विक महामारी है और इसका संक्रमण रोकने के लिए सरकार और पुलिस के साथ-साथ हम सभी को सावधानी बरतते रहने की ज़रूरत है।


कांग्रेस पर बोलते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं जो अपनी पार्टी के बुजुर्ग नेताओं की चिंता कर रही हैं और बहन बंगले की चिंता में डूबी हैं, ये पार्टी की चिंता कर रहे हैं तो बहुत है। टुकड़े-टुकड़े गैंग का साथ देने वाले लोग जनता का विश्वास खो चुके हैं। नरोत्तम ने कहा कि राहुल गाँधी युवाओं को उभरने नहीं देते, 75 साल के बुजुर्गों को सत्ता सौंपते हैं। काँग्रेस तो परिस्थितियों के कारण और झूठ बोलकर सत्ता में आई थी। अब जैसे मध्यप्रदेश में खुद ही टूटकर बिखर गई वैसे ही राजस्थान में टूट रही है।

लक्ष्मण सिंह की बात पर पलटवार करते हुए नरोत्तम ने कहा कि अगर कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह के पास किसी के खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत हैं तो वो सार्वजनिक करें, तथ्य छिपाना भी गलती है। बड़े भाई की तरह हवाई बयान न दें।

वहीँ इससे पहले वर्ल्ड युथ स्किल डे पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सभी युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि “कुशल युवा राष्ट्र की असली ताकत हैं।” युवा देश व समाज को सशक्त बना कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में महाशक्ति बनने की ओर अपने कदम आगे बढ़ाता जाएगा।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com