-->

Breaking News

अनसूचित जाति मोर्चा की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष व संगठन महामंत्री ने किया आह्वान | MP NEWS



विद्वेष फैलाना कांग्रेस का एजेंडा, लोगों को बताए अजा मोर्चाः विष्णुदत्त शर्मा
भाजपा सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखे मोर्चाः भगत

भोपाल। कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी और प्रदेश की दुरावस्था को देखते हुए श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के साथ कुछ लोगों ने इस्तीफे दे दिए,  जिसके बादमध्य प्रदेश में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी। इस सरकार ने अपने 100 दिनों के कार्यकाल में समाज के हर वर्ग को राहत दी है। शिवराज सरकार के 100 दिन कांग्रेस सरकार के 15 महीनों पर भारी हैं। शिवराज सरकार ने गरीबों के हित की योजनाएं दोबारा शुरू की हैं और इनसे लाभान्वित होने वालों में बड़ी संख्या अनुसूचित जाति के लोगों की भी है। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के विचारों को आगे ले जाने और उन्हें सम्मान देने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकारों ने ही किया है, कांग्रेस तो सामाजिक विद्वेष फैलाने के एजेंडे पर चलती रही है। अनुसूचित जाति मोर्चा को लोगों के बीच जाकर यह बात बतानी होगी। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने बुधवार को अनुसूचित जाति मोर्चा की विधानसभा प्रभारियों की बैठक में कहीं। बैठक को प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत एवं मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरज कैरों ने भी संबोधित किया।
कांग्रेस सरकार ने राजनीतिक विद्वेष से बंद की योजनाएं

विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी को वोट ज्यादा मिले, लेकिन कुछ सीटें ज्यादा जीतकर कांग्रेस ने सरकार बनाई। 15 महीनों में कांग्रेस की इस सरकार ने प्रदेश को गर्त में डुबा दिया। इस सरकार ने गरीबों के हित की संबल जैसी योजनाओं को सिर्फ इसलिए बंद कर दिया क्योंकि उन योजनाओं को भाजपा सरकार ने लागू किया था। यही नहीं बल्कि इस सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं के लाभ से भी प्रदेश के लोगों को विद्वेष के चलते वंचित कर दिया। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार के पास आइफा अवार्ड की तैयारी के लिए तो करोड़ों रुपये थे, लेकिन मैचिंग ग्रांट के लिए पैसे न होने का बहाना बनाकर इस सरकार ने 2.45 लाख प्रधानमंत्री आवास सरेंडर कर दिये। इस सरकार ने प्रदेश के ढाई लाख गरीबों से उनका हक छीन लिया।

भाजपा सरकार ने प्रदेश को आगे बढ़ाया
विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि 2003 के पहले दिग्विजय सिंह की सरकार ने प्रदेश का बंटाधार कर दिया था। प्रदेश में बिजली, पानी, सड़क जैसी सुविधाएं नहीं थी और प्रदेश पूरी तरह दुरावस्था का शिकार था। त्रस्त जनता यह सोचने लगी थी कि बंटाधार सरकार कब जाएगी। आखिरकार 2003 में इस बंटाधार सरकार से मुक्ति मिली और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी। उन्होंने कहा कि सुश्री उमा भारती जी, श्री बाबूलाल गौर जी और श्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में बनी सरकारों ने प्रदेश में काम करना शुरू किया और प्रदेश को आगे बढ़ाया। इन सरकारों ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से इस बात की चिंता की कि गरीबों का कल्याण कैसे हो और सरकार की इन्हीं कल्याणकारी योजनाओं की बदौलत समाज का हर वर्ग भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा है।
कांग्रेस के झूठ को बेनकाब करें

विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने झूठ बोलकर प्रदेश में सरकार बनाई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठों की मंडली है, जिसने प्रदेश के किसानों, युवाओं, महिलाओं और यहां तक की भांजियों से भी झूठ बोला। इस सरकार ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 51000 रूपए दिए जाने की घोषणा की थी लेकिन वह राशि आज तक नहीं मिली है। श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने जो जो भी जनविरोधी काम किए हैं हमें उन्हें जनता के बीच तक ले जाना होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने एक बार फिर प्रदेश में झूठ फैलाने का काम शुरू कर दिया है और सभी विधानसभा प्रभारी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के इस झूठ को बेनकाब करने का काम करें।

भाजपा सरकारों के बराबर काम कोई नहीं करताः सुहास भगत
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत ने कहा कि विधानसभा प्रभारी और सह प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में जाएं और बैठक लें, लेकिन ध्यान रहे कि उनका काम सिर्फ बैठकों तक सीमित ना रहे। प्रभारी और सह प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि उस क्षेत्र के प्रमुख लोगों, जनप्रतिनिधियों विभिन्न जातियों और समाजों के प्रभावित लोगों की सूचियां तैयार हो जाएं। उन्होंने कहा कि स्थानीय कार्यकर्ताओं के सहयोगी बनें, उन्हें उत्साहित करें और उनकी पूरी क्षमता का उपयोग करें। श्री भगत ने कहा कि हमें यह बात लोगों को आक्रामक तरीके से समझाना होगी कि अनुसूचित जाति और समाज के विभिन्न वर्गों के लिए जितना काम भारतीय जनता पार्टी करती हैं, अन्य पार्टियां नहीं करती।

निरंतर काम कर रहा अजा मोर्चाः  सूरज कैरो
बैठक में अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरज कैरों ने कहा कि विधानसभा उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए अनुसूचित जाति मोर्चा निरंतर काम कर रहा है। इसके लिए वर्चुअल मीटिंग्स की गई हैं और सभी 56 जिलों में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठकों का आयोजन किया गया है। श्री कैरो ने कहा कि पार्टी नेतृत्व की मंशा के अनुसार अनुसूचित जाति मोर्चा इस आपदा को अवसर में बदलने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से सतत संपर्क और प्रयास कर रहा है।

इस अवसर पर श्री मुकेश टटवाल, श्री गौतम टेटवाल, श्री रामस्वरूप शुक्रवारे, श्रीमती मोहिनी शाक्यवार, श्री मनमोहन चौधरी सहित उपचुनाव के प्रभारी एवं सह प्रभारी उपस्थित थे।


No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com