शिवराज कैबिनेट का फैसला : एमपी में निःशुल्क होगा कोरोना टेस्ट, दीनदयाल रसाई के 44 नए केंद्र और बढ़ाए जाएंगे | MP NEWS
भोपाल : शिवराज सरकार की मंगलवार को हुई वर्चुअल कैबिनेट में कई अहम फैसले किए गए हैं। एक महत्वपूर्ण निर्णय में सरकार ने लोक सेवा गारंटी के नियमों में फेरबदल किया है, अब अगर सात दिन के अंदर संबंधित अधिकारी कोई निर्णय नहीं करता है तो पोर्टल द्वारा अपने आप उसमें फैसला कर दिया जाएगा। इससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। एमपी ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य हो जाएगा। इसका अध्यादेश लाया जाएगा और इसे विधानसभा में पेश कर कानून का रूप दिया जाएगा।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट में लिए गए निर्णयों की जानकारी दी। पीडब्लूडी विभाग भोपाल बायपास मार्ग का उपभोक्ता शुल्क कलेक्शन करने वाली एजेंसी की शिकायतें आ रही थीं। इस पर पीडब्ल्यूडी ने इसे खुद ही संचालित करने का निर्णय लिया है। विभाग खुद टोल की वसूली करेगा।
दीनदयाल रसाई योजना का विस्तार, अब 100 केंद्र स्थापित होंगे
नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि 'गरीब की थाली, न रहे खाली' दीनदयाल रसोई योजना, जिसके अब तक राज्य के 51 शहरों में 56 केंद्र संचालित थे, गरीबों को पौष्टिक भोजन देने के लिए दीनदयाल रसोई के 44 नए केंद्र और बढ़ाए जाएंगे। इसमें धार्मिक स्थलों को शामिल किया जाएगा। अब ऐसे 100 रसोई केंद्र राज्य में स्थापित किए जाएंगे। इसकी जिम्मेदारी खाद्य एवं आपूर्ति और नगरीय प्रशासन विभाग को दी गई है। इन केंद्रों में 10 रुपए में पौष्टिक और भरपेट भोजन गरीबों को मिल सकेगा।
एमपी में नि:शुल्क होगा कोरोना टेस्ट
गृहमंत्री ने कहा कि सरकार ने तय किया है कि कोरोना के जितने भी टेस्ट होंगे वह निशुल्क होंगे। भले ही इसके लिए फीवर क्लीनिक की संख्या बढ़ाई जाएं। हमने अस्पतालों में 1700 ऑक्सीजन बेड और 564 से अधिक आईसीयू के बेड बढ़ाए जाएंगे। प्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की संख्या अब बढ़कर 11 हजार 700 और आईसीयू की बेड संख्या 2388 हो जाएगी।प्रदेश के अस्पतालों में जो बेड बढ़ाए जाएंगे, उसमें जबलपुर और ग्वालियर को भी चिन्हित किया गया है। आम सहमति से बेड बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। हमारे पास 30 हजार जनरल बेड हमारे पास हैं, इसलिए आपाधापी की बात नहीं है।
अनलॉक में कोरोना को रोकने के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे
कैबिनेट ने तय किया है कि अब जबकि देश पूरी तरह से अनलॉक हो गया है और कोरोना फैल रहा है, लेकिन लोग सावधानियां नहीं बरत रहे हैं। इसलिए नगरीय प्रशासन विभाग और पंचायत ग्रामीण विभागों को अधिकृत किया है कि वह प्रचार-प्रसार करें। बसों में बगैर मास्क से नहीं बैठें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए। पूरे देश के अंदर अनलॉक के बाद बाजारों में भीड़ बढ़ रही है। कैबिनेट में इस पर भी चर्चा हुई।
प्रवासी मजदूरों को रेंटल मकान दिया जाएगा
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के पैकेज टू के तहत अब प्रवासी मजदूरों को रेंटल मकान दिया जाएगा। जो लोग घर नहीं खरीद सकते हैं, वह अफोर्डेबल घरों में किराया देकर रह सकेंगे।
स्ट्रीट वेंडर योजना में 8 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया
गृहमंत्री ने बताया कि स्ट्रीट वेंडर योजना में एमपी के लोगों को सबसे ज्यादा लाभ मिला है। इसमें अगर 100 लोगों को फायदा मिला है तो उसमें 80 वेंडर एमपी के हैं। इसलिए प्रधानमंत्री मोदी जी कल एक साथ सभी एक लाख वेंडर्स के खाते में एक साथ 10 हजार रुपए ट्रांसफर करेंगे। इस योजना में अब तक 8 लाख वेंडर्स अब तक रजिस्टर्ड हो चुके हैं। ये भी तय किया गया है कि प्रदेश के 37 लाख गरीबों को पात्रता पर्ची का वितरण एक साथ किया जाएगा। 12 सितंबर को पीएम आवास योजना योजना में 68 हजार लोगों को गृह प्रवेश कराएंगे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com