-->

Breaking News

मध्यप्रदेश को मोदी सरकार की बड़ी सौगात- IIT इंदौर में खुलेगा नया केंद्रीय विद्यालय | Indore News

 


इंदौर। देश में कई केंद्रीय विद्यालय खोले जाने के बाद अब मध्य प्रदेश के मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर में भी केंद्रीय विद्यालय खोलने पर सहमति बन गई है। केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा है कि इंदौर के आईआईटी क्षेत्र में नया केंद्रीय विद्यालय खोला जाएगा। इस घटना को साझा करते हुए केंद्रीय मंत्री पोखरियाल ने कहा की उन्हें बड़ी प्रसन्नता हो रही है और उनका विश्वास है कि केंद्रीय विद्यालय आईआईटी इंदौर के बीच उच्च शिक्षा और विद्यालय शिक्षा का अनोखा संयोग होगा।

दरअसल मंगलवार को केंद्र सरकार ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि इंदौर के आईआईटी परिसर में अभी स्कूल की शाखा भी खोली जाएगी। केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल ने घोषणा के ऐलान के साथ कहा कि बीते दिनों सरकार ने संस्थान को इस संबंध में प्रस्ताव भेजा था। जिसके बाद अब इंदौर के मुख्य शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर सिमरोल गांव में करीबन 501 एकड़ में फैले आईआईटी परिसर में केंद्रीय विद्यालय खोला जाएगा। पोखरियाल ने यह भी कहा कि स्कूल के लिए संस्थान में अलग से बिल्डिंग बनाई जाएगी। जिस पर काम बहुत पहले से शुरू किया जा चुका है। वहीं उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि फिलहाल औपचारिक अनुमोदन और मंजूरी आदेश का इंतजार किया जा रहा है। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने संभावना जताई है कि अगले सत्र से इंदौर के आईआईटी परिसर में खोले जाने वाले केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश शुरू कर दिया जाएगा।

बता दें कि देशभर में अब तक कुल 1241 केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं। इंदौर की आईडी परिसर में खुलने वाले नए केंद्रीय विद्यालय के साथ ही देश भर में कुल 1242 केंद्रीय विद्यालय हो जाएंगे। वही इंदौर में अभी दो केंद्रीय विद्यालय हैं। जबकि तीसरा केंद्रीय विद्यालय बनाने का एलान केंद्र सरकार द्वारा कर दिया गया है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com