मुख्य स्टेशन पर लगेगा वेस्ट वॉटर रिसाइकिल प्लांट, पौधों और प्लेटफॉर्म धोने में होगा पानी का उपयोग | Bhopal News
भोपाल : मुख्य रेलवे स्टेशन पर जल्द ही वेस्ट वॉटर रीसाइकलिंग प्लांट लगेगा। इसकी क्षमता 4 लाख लीटर होगी। बता दें कि पहले से ही 10 लाख लीटर क्षमता वाला वेस्ट वाटर प्लांट लगा है। लेकिन 14 लाख लीटर पानी की आवश्यकता को देखते हुए इसी लगाया जाएगा। इस पानी का उपयोग पौधों को सींचने और प्लेटफॉर्म धोने में किया जाएगा। बता दें कि भोपाल मंडल में रेलवे द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में एनजीटी के मानकों के तहत यह कार्य
किया जाएगा। मंडल के अधिकारियों का कहना है कि 2020-21 में विभिन्न कार्य कराए जाएंगे जिसमें पर्यावरण को ध्यान में रखा जा रहा है। भारतीय रेलवे की योजना के तहत देश के 14 राज्यों के 32 रेलवे स्टेशन पर वॉटर री-साइलिंग प्लांट (डल्यूआरपी) लगाने के लिए बजट जारी किया गया है। जिसमें भोपाल में 10 लाख लीटर क्षमता का प्लांट लग चुका है। भोपाल मुख्य रेलवे स्टेशन पर 14 लाख लीटर पानी का उपयोग होता है जिसके लिए दूसरे प्लांट को लगाया जाना है।
यह है रिसाइकल प्लांट की प्रक्रिया
री-साइकिल प्लांट में नाली के जरिए स्टेशन का वेस्ट वॉटर आता है। जो तीन छोटे चैंबर से साफ होकर बड़े चैंबर में जाता है। यहां से पाइप के जरिए इस पानी को बॉयोलॉजिकल चेंबर पहुंचाया जाता है। जहां मोटर के जरिए नीचे लगे संयंत्र पानी को साफ करते हैं। यहां से पानी बड़े बॉयोलॉजिकल चेंबर में जाता है, जहां फिटकरी मिलाई जाती है। इसके बाद पानी मोटर से ओवरहेड टैंक तक पहुंचाता है।
भोपाल डिपो में भी लगेगा प्लांट
रेलवे की योजना है कि भोपाल डिपो में भी 1 लाख लीटर क्षमता वाला ईटीपी स्थापित किया जाएगा। भोपाल रेल मंडल के स्टेशनों पर पानी का अतिरिक्त दोहन रोकने के लिए भी यंत्र लगाए जाने हैं इसको लेकर रेल अधिकारी खाका तैयार कर चुके हैं। रेलवे के इस फैसले से जहां एक तरफ लाखों लीटर पानी बर्बाद होने से बचेगा वही ताजा पानी की बर्बादी रोकने के लिए भी इक्विपमेंट लगने से रोजाना कई हजार लीटर पानी बचेगा।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com