रुपयों के लालच में छक्के लाल ने बदले पंचायत के कायदे -कानून, बदल दी ग्राम सभा की कार्यवाही रजिस्टर
रुपयों के लालच में छक्के लाल ने बदले पंचायत के कायदे -कानून, बदल दी ग्राम सभा की कार्यवाही रजिस्टर
अनूपपुर / बरगवां/ प्रदीप मिश्रा -8770089979
बरगवां जनपद पंचायत जैतहरी अनूपपुर जिले के अंतिम छोर में शामिल एक ऐसा
ग्राम पंचायत है जो हमेशा किसी न किसी मामले में खबरों में बना ही रहता है
।एक खबर और उभर कर सामने आया है जो कि ग्राम पंचायत के व सरपंच रुनिया बाई व
यहां के सचिव छक्के लाल राठौर और रोजगार प्रतिमा डे के द्वारा बनाई गई
है जो कि एक अलग ही कायदे कानून से कसी हुई है।
यह है मामला 30/ 0 9 /20 19 को ग्राम सभा में पारित हुआ था प्रस्ताव फर्शीकरण और शेड निर्माण के लिए
ग्राम
पंचायतों में यह नियम होता है कि जब किसी कार्य को करना होता है तो विशेष
ग्राम सभा का आयोजन ग्राम पंचायत द्वारा 15 अगस्त 26 जनवरी 2 अक्टूबर या
शासन द्वारा प्रदत कोई स्पष्ट दिनांक को किया जाता है जिसमे ग्राम पंचायत
अधिनियम में लिखा गया है कि किसी भी ग्राम सभा को बुलाने से पहले या विशेष
ग्राम सभा लगाने से पहले पूरे ग्राम पंचायत में मुनादी कराई जाएगी। और
लगभग पंचायत में निवास करने वाले सभी व्यक्ति तक यह बात पहुंचाने की पूरी
कोशिश की जाएगी क्योंकि ग्राम सभा में पंचायत में होने वाले विकास कार्यों
को लेकर कौन-कौन से कार्य किस समय अत्यंत आवश्यक है, इसके लिए सभी
ग्रामीणों का ज्यादा से ज्यादा लोग एकत्रित होकर उन सभी कार्यों का
निर्णय करते हैं या प्रस्ताव लाते हैं कि कौन सा कार्य अति आवश्यक है साथ
ही पूरे साल किस प्रकार से विकास की गति को आगे ले जाना है इस बात की चर्चा
की जाती है जिस चर्चा में वार्ड क्रमांक 8 सप्ताहिक बाजार स्थल गांधीनगर
में जहां पर सप्ताह में दो बाजार का आयोजन किया जाता है और लगभग सालाना इस
बाजार के आयोजन के लिए बकायदा ग्राम पंचायत द्वारा अखबार के माध्यम से
विज्ञापन जारी कर जनपद स्तर पर हजारों रुपयों की बोली लगाई जाती है यहां पर
ग्राम सभा में पारित प्रस्ताव में स्पष्ट किया गया था ।इस पूरे बाजार के
मैदान को फर्शीकरण किया जाएगा व ग्राम पंचायत के बाजार को बृहद रूप दिया
जाएगा जिसका बकायदा ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया था व
ग्राम सभा में उपस्थित सभी लोगों द्वारा सर्वसम्मति से इसे पारित किया गया
था। लेकिन ग्राम पंचायत का नियम बदल कर इन्होंने फर्जी तरीके से अलग से
प्रस्ताव लाकर 3 लोग ही पास कर नया प्रस्ताव लगाकर कार्य को अंजाम दे दिए
30 Nov 2017 मैं सरपंच रूनिया बाई की अध्यक्षता में पंच प्रताप धमेजा रहे थे प्रस्तावक
गांधीनगर
मैं ग्राम सभा में बाजार के स्थल को फर्शीकरण व सेड निर्माण के कार्य को
सरपंच की अध्यक्षता में प्रस्तावक बने प्रताप धामेजा द्वारा 1:00 बजे के
कार्यक्रम में प्रस्ताव रखा था की इस स्थान पर फर्शीकरण करा कर बाजार के
लिए पूर्ण रूप से सेड निर्माण का कार्य किया जाएगा। जिसमें उपसरपंच संतोष
कुमार टंडन व सभी पंचों जिसमें मुन्नी बैगा , बजरंग बैगा, प्रेमिया बैगा
, सुमित्रा गौड़ , अरुण विश्वकर्मा , भाग्य मुनि यादव, ओम प्रकाश दहिया,
नरेंद्र , मंगली ,प्रताप आदि पंचगण विशेष रूप से शामिल थे आम ग्रामीण जन व
वार्ड वासी उपस्थित थे।
आलाकमान को खुश करने के फिराक में सरपंच ,सचिव ,रोजगार सहायक ने मद और पद का किया दुरुपयोग
ग्राम
पंचायत के अंतिम छोर पर बसे जगह पर नहीं थी 13 लाख रुपये की बाउंड्री
बनाने की जरूरत , जरूरत थी तो बापू चौक अमलाई दुर्गा स्टेज के पास
जो की हमेशा से एक ह्रदय स्थल जगह सभी बरगवां वासियों ,अमलाई वासियों
,सोडा फैक्ट्री, गांधीनगर ,डूंगरिया टोला ,के साथ-साथ हमारे क्षेत्र के
समीप आसपास रहने वाले सभी ग्रामीणों भाइयों ,बहनों ,माताओं द्वारा हमेशा के
लिए दर्शन का स्थान बना हुआ एक विशेष केंद्र है ।जहां पर हजारों की संख्या
में एक आस्था का केंद्र का रूप धारण किए हुए पूरे क्षेत्र में प्रसिद्ध
है ।जिस पर लगातार तीन दशकों से भी ज्यादा समय से विशाल रूप से दुर्गा
उत्सव का आयोजन व इस वर्ष से रावण दहन मेला के लिए चिन्हित किया हुआ एक
विशेष क्षेत्र है ।यहां पर अगर 13 लाख रुपए की बाउंड्री का निर्माण किया
गया होता तो आने वाले समय में आस्था के केंद्र को एक नई दिशा एक नई गति
यहां के नवयुवक और अच्छे से प्रदान कर सकते थे। लेकिन छक्के लाल सचिव
,सरपंच रूनिया बाई , रोजगार सहायक प्रतिमा डे ने सिर्फ एक आदमी के कहने पर
कमीशन के लालच में पूरा का पूरा ईमान ही बेच दिया। इनके कहने के अनुसार
शासकीय जमीन कब्जा हो रहा है क्या इन्हें नहीं मालूम की दुर्गा जी ग्राउंड
मैदान मैं भी कब्जा हो रहा है,? क्या करेंगे यहां बाउंड्री वाल का
निर्माण?
दर्जनों कीचड़ भरे रोड छोड़ बाउंड्री वॉल से पैसा कमाने मैं लगे तीनों की तिकड़ी
एक
बार फिर से सरपंच रुनिया बाई आलाकमान के कहने पर नाथ पर भरोसा करते हुए
शौचालय जैसी भ्रष्टाचार में करोड़ों रुपए कमा कर बैठे नाथ पर बाउंड्री वाल
की कमान सौंप दी लेकिन इस बार उनके साथ सचिव छक्के लाल रोजगार सहायक
प्रतिमा डे भी शामिल है ।नाथ को मालूम है कैसे नाला के मिट्टी वाले ओबी से
कालम वाली दीवाल उठाई जाती है ।सबको मालूम है नाथ बहुत जुगाडु़ हैं इनको
काम करने की इतनी जल्दी है की हड़बड़ी मे नाला की ओबी से कालम -बीम खड़े
किए जा रहे हैं। क्या किसी मे रोकने की ताकत नहीं है क्या आप अपने घरों में
यह रेत यूज कर सकते हैं ?।नहीं ?लेकिन इंजीनियर इंद्रजीत पटेल एसडीओ
मिश्रा मुख्य कार्यपालन जनपद पंचायत जैतहरी सिद्दीकी ने पूरा का पूरा
ठेका कमीशन पर ले लिया है । एकमात्र हमारे भाजपा के मीडिया प्रभारी को
छोड़ें किसी ने विरोध तक नहीं किया जबकि ओवी से निर्माण किया हुआ कार्य
ज्यादा दिन तक नहीं टिक सकता लेकिन ज्यादा से ज्यादा रुपया कमाने के फेर
में इसी रेत से पूरा निर्माण कार्य कराया जा रहा है कमीशन के फेर में जनपद
से लेकर इंजीनियर एसडीओ सचिव सभी खामोश बैठे हैं। कमीशन नामक चीज़ इतनी
बड़ी हो गई है की जनता का दर्द भी नहीं देख पाते ।अधिकारी, सरपंच, सचिव,
दर्जनों आदिवासी बस्ती बैगा बाहुल्य क्षेत्र के गलियां कीचड़ से लबालब भरे
हुए हैं ।बरसात के दिनों में घरों से निकलना नामुमकिन सा लगने लगा है
नालियों की जरूरत के कारण मिट्टी के घर गिरने लगे हैं लेकिन इन्हें नजर
नहीं आता इन्हें नजर आता है तो सिर्फ बाउंड्री वाल जैसे कार्यों पर
अतिरिक्त बचत एकमुश्त 13 लाख लगाना और कमीशन बनाना अगर बरसात में एक बार भी
जनहित में सोचकर कार्यों को किया जाता तो चार सीसी रोड नाली आदि का
निर्माण कर आदिवासी भाई बहनों को खुशियों का सौगात दे सकते थे ।क्या
अधिकारी सिर्फ कमीशन में जीना चाहते हैं आम नागरिकों के प्रति कर्तव्य करने
का दायित्व नहीं रखना चाहते?
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com